Janhvi Kapoor: गुलाबी फूलों में सजी जान्हवी कपूर, नेट की साड़ी में बिखेरा जलवा
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने गुलाबी फूलों वाली नेट साड़ी में बेमिसाल खूबसूरती से फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया। उनका यह स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फूलो वाली साड़ी (Image: varinder chawla)
फैशन की दुनिया में कुछ लुक ऐसे होते हैं जो न सिर्फ आंखों को अच्छे हैं, बल्कि दिल पर भी गहरी छाप छोड़ जाते हैं। हाल ही में बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने ऐसा ही एक लुक कैरी किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। गुलाबी फूलों वाली नेट साड़ी में उनकी अदाएं किसी खिले हुए गुलाब से कम नहीं लग रही थीं। उनकी यह तस्वीरें आते ही फैशन लवर्स के बीच वायरल हो गईं।
गुलाबी फूलों वाली साड़ी में बेमिसाल खूबसूरती
जान्हवी कपूर ने इस बार एक बेहद नाज़ुक और एलिगेंट गुलाबी फूलों वाली नेट साड़ी पहनी, जो देखने में बेहद रॉयल और फेमिनिन लुक दे रही थी। इस साड़ी पर लगे हल्के गुलाबी और सफेद रंग के फूल उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहे थे। नेट फैब्रिक की पारदर्शी सुंदरता और फ्लोरल डिज़ाइन ने इस लुक को और भी खास बना दिया।
ज्वेलरी में पर डालिए नजर
इस आउटफिट के साथ जान्हवी ने ज्वेलरी हाथों में एक खूबसूरत अंगूठी और कानों में स्टाइलिश इयररिंग पहनी हुई थी। भारी ज्वेलरी की जगह हल्के और खूबसूरत इयररिंग पहने हुए थे। उन्होंने अपने बालों को पूरी तरह से खुला रखा, जो उनके चेहरे को फ्रेश और नेचुरल लुक दे रहे थे। मेकअप में उन्होंने न्यूड टोन और हल्का शिमर का इस्तेमाल किया, जिससे उनका चेहरा ग्लो कर रहा था।
ब्लाउज पर भी खिलते फूल नजर आए
साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पर भी सुंदर गुलाबी फूलों की कढ़ाई की गई थी, जो आउटफिट को पूरी तरह से कम्प्लीट कर रही थी। ब्लाउज का कट और फिटिंग एकदम परफेक्ट थी, जिससे उनका लुक और भी एलीगेंट लग रहा था।
फिल्म ‘परम सुंदरी’ है उनकी अगली फिल्म
फैशन के साथ-साथ जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। वह जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होगी और फैन्स बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं।
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह लुक उन सभी महिलाओं के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो शादी, रिसेप्शन या किसी खास पार्टी में साड़ी पहनकर मॉडर्न और एलिगेंट दिखना चाहती हैं। नेट फैब्रिक, फ्लोरल पैटर्न, कम ज्वेलरी और खूबसूरत मेकअप आपके लुक को भी बदल सकता है.