Homebound X Review: जाह्नवी-ईशान की फिल्म ने जीता दिल, X पर बोले फैंस- 'ऑस्कर की रेस में टॉप'

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म देखकर दर्शकों ने एक्स पर क्या कुछ कहा।

By :  Desk
Updated On 2025-09-26 17:17:00 IST

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' सिनेमाघरों में रिलीज, पढ़ें रिव्यू।

Homebound X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'होमबाउंड' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। नीरज घायवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की तिकड़ी ने कमाल कर दिखाया है।

थिएटर में फिल्म रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नेटिजेंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। एक यूजर ने लिखा, "नीरज घेवान की होमबाउंड शानदार है। यह आज के भारत का एक बेहतरीन चित्रण प्रस्तुत करती है।"

वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "होमबाउंड अपने महत्व को उत्कृष्ट शिल्प और अदम्य ईमानदारी के साथ पुष्ट करता है। पूरे एक दशक बाद, नीरज घेवान का स्वागत है!"

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "होमबाउंड सिर्फ़ भारत की ऑस्कर प्रविष्टि नहीं है, यह इस बात का प्रमाण है कि हमारा सिनेमा एक साथ अंतरंग, सार्वभौमिक और अविस्मरणीय हो सकता है। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर इस भार को खूबसूरती से निभाते हैं।"




क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी उत्तर भारत के गांव से शुरू होती है, जहां दो दोस्त, मोहम्मद शोएब (ईशान) और चंदन (विशाल), गरीबी से निकलने के लिए पुलिस भर्ती का सपना देखते हैं। लेकिन जब चंदन पास होता है और शोएब फेल, तो दोस्ती में खटास आ जाती है। जाह्नवी के किरदार सुधा के आने से ट्विस्ट और गहरा होता है।

बता दें कि यह फिल्म सिर्फ दोस्ती की नहीं, बल्कि जातिगत भेदभाव, महामारी और जिंदगी की जद्दोजहद की कहानी है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बटोरी सुर्खियां

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है फिल्म ने कान्स फेस्टिवल 2025 में खूब तालियां बटोरी। अब यह फिल्म ऑस्कर 2026 में भारत की ऑफिशियल एंट्री बन चुकी है।

अगर आप इमोशनल, रियल और सोचने वाली फिल्मों के शौकीन हैं, तो 'होमबाउंड' आपके लिए परफेक्ट है।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News