एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया छाया, जैकेट से नजरें हटाना हुआ मुश्किल

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, ऑल-ब्लैक को-ऑर्ड और खूबसूरत जैकेट में दिखा उनका कूल अंदाज।

Updated On 2025-06-05 18:29:00 IST

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हाल ही में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नजर आईं, तो उन्होंने ये दिखा दिया कि, स्टाइलिश दिखने के लिए ओवरड्रेस होना जरूरी नहीं, बल्कि समझदारी से चुने गए कंफर्टेबल कपड़े भी एक बड़ा इम्प्रेशन छोड़ सकते हैं।आज जब जाह्नवी कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं, हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं। अपनी सहज और दिलकश मुस्कान के साथ उन्होंने वहां मौजूद फैन्स और मीडिया को वेव किया और एक बार फिर ये साबित कर दिया कि फैशन उनके लिए सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि एक एटिट्यूड है।

बता दें, जाह्नवी ने इस मौके के लिए ऑल-ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहन था। साथ ही उन्होंने एक ओवरसाइज़्ड प्रिंटेड जैकेट भी कैरी किया था। इस जैकेट पर बड़े और बोल्ड डिजाइन थे, साथ ही उसमें फ्रिंज डिटेलिंग ने उसे पूरी तरह से अलग बना दिया, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं।

सफेद स्नीकर्स में जाह्नवी का लुक

उन्होंने अपने इस आउटफिट को सफेद स्नीकर्स, काले सनग्लासेज और बंधे हुए बालों के साथ पूरा किया था। जिससे उनका पूरा लुक बेहद एलिगेंट लग रहा था। साथ में एक बड़ा ब्लैक टोट बैग और एक पेस्टल शेड का स्कार्फ भी था, जो न केवल उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था, बल्कि इस बात का भी संकेत था कि कम्फर्ट और स्टाइल एक साथ कैसे चल सकते हैं।

फैन्स को खूब पसंद आया यह लुक

जैसे ही उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुईं, फैन्स और फॉलोअर्स ने उनके लुक की जमकर तारीफ की। कई यूज़र्स ने कमेंट किया कि यह जाह्नवी का अब तक का सबसे बेहतरीन ऑफ-ड्यूटी लुक है। वहीं कुछ लोगों की नजर उनके जैकेट पर गई, जिसने पूरे लुक में जान डाल दी।

फिल्मी करियर क्या चल रहा है

फैशन के साथ-साथ जाह्नवी का फिल्मी करियर भी फिलहाल शानदार दौर में है। हाल ही में वह जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा: पार्ट 1 में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। आने वाले समय में वह कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में दिखाई देने वाली हैं, जिनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी और ईशान खट्टर और विशाल जेठवा के साथ होमबाउंड वाले किरदार में नजर आ सकती हैं।

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने एक बार फिर दिखा दिया कि चाहे रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट, उनका फैशन सेंस हर बार सबका दिल जीत ही लेता है। उनके एयरपोर्ट लुक से ये साफ हो गया है कि अगर सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो सिंपल कपड़े भी खूबसूरत लग सकते हैं।

Tags:    

Similar News