Ramayana: रणबीर कपूर की 'रामायण' में जयदीप अहलावत का था बड़ा रोल; यश की वजह से छोड़नी पड़ी फिल्म!

अभिनेता जयदीप अहलावत ने नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में विभीषण का किरदार निभाने से इनकार कर दिया। इसके पीछे क्या है वजह, जानिए...

Updated On 2025-06-23 19:04:00 IST

Ramayana Movie: मशहूर अभिनेता जयदीप अहलावत अब बॉलीवुड में बड़ी नाम बन चुके हैं। हाल ही में उन्हें सैफ अली खान के साथ फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' में देखा गया था। अब एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह नितेश तिवारी की बिग बजट फिल्म रामायण में बड़ी भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन उनके हाथ से ये रोल चला गया।

एक्टर ने एक इंटरव्यू में ‘रामायण’ में काम न करने के पीछे की वजह साझा की है। अभिनेता जयदीप ने बताया कि उन्हें फिल्म में विभीषण का किरदार निभाने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसकी वजह उन्होंने केजीएफ एक्टर यश के साथ शूटिंग शेड्यूल का मेल न खाना बताया।

डेट्स की वजह से नहीं मिला ऑफर
एक इंटरव्यू में जयदीप ने फिल्म रामायण को लेकर कहा, "रोल ऑफर हुआ था, पर टाइमिंग मैच नहीं हो रही थी।" उन्होंने आगे मुस्कुराते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यश कर रहे हैं... केजीएफ वाले। और यकीनन रावण की डेट्स मुझसे ज़्यादा जरूरी होंगी।" आपको बता दें, रामायण में एक्टर यश रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

‘रामायण’ की स्टारकास्ट
नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में कई बड़े नाम शामिल हैं: रणबीर कपूर- भगवान राम, साई पल्लवी - माता सीता, यश - रावण, सनी देओल - हनुमान, काजल अग्रवाल - मंदोदरी, रवि दुबे - लक्ष्मण, अरुण गोविल - दशरथ, लारा दत्ता - कैकेयी।

फिल्म को यश और नमित मल्होत्रा द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है। यह दो भागों में रिलीज होगी- पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 पर आने की योजना है।

Tags:    

Similar News