Ind vs Pak 2025: भारत-पाक मैच के खिलाफ सतीश शाह, बहिष्कार कर पहलगाम हमला किया याद
फिल्मी हस्ती सतीश शाह ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने लोगों से मैच बायकॉट करने की अपील की। जानिए क्या कहा।
सतीश शाह ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाक मैक को बहिष्कार करने की अपील की।
Ind vs Pak Asia Cup 2025: इस साल पहलगाम हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावी संबंध से माहौल गर्मा गया है। एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान का ऐलान हो चुका है जिसको लेकर देश की जनता के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह ने भी भारत-पाकिस्तान 2025 मुकाबले पर आपत्तिक जताई है लोगों से इसे बायकॉट करने की अपील की है।
सतीश शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देशवासियों से अपील की कि वे 14 सितंबर को होने वाले इस मैच को न देखें और अपने टीवी सेट बंद कर दें। उन्होंने पोस्ट में लिखा:
“मैं हर सच्चे देशभक्त भारतीय से अपील करता हूं कि वह भारत-पाकिस्तान मैच का कड़ा बहिष्कार करें। टीवी बंद कर दें। मैंने अपनी टीम के लिए सम्मान खो दिया है।”
लोगों ने सतीश के बायकॉट का दिया जवाब
उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, जहां कई लोगों ने उनका समर्थन किया, तो कई ने उनकी बातों पर सवाल भी उठाए। एक यूजर ने लिखा, “टीम ने यह फैसला नहीं किया है, यह BCCI और सरकार का निर्णय होता है।” एक अन्य यूज़र ने कहा, “खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट होते हैं, वे अपनी मर्जी से मैच नहीं छोड़ सकते।”
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव
गौरतलब है 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इस हमले में भारत के 26 नागरिकों की जान गई थी।
7 मई से किया गया ये मिशन 9 मई तक चला जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तानी और पीओके में मौजूद आतंकवादियों के ठिकाने नस्तेनाबूत किए थे। इस सैन्य टकराव के बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को एक समझौता हुआ और स्थिति नियंत्रित की गई।
एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच
एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार को UAE में हुई, जहां भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को हराया। भारत अब 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज लंबे समय से नहीं हो रही हैं, ऐसे में दोनों टीमें केवल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में आमने-सामने आती हैं।