Ikkis Trailer out: 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा का फौजी अवतार, देश के लिए दिखा 21 साल के सिपाही का जज्बा

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म इक्कीस से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें अगस्त्य फौजी अवतार में देशभक्ति को सलाम करते नजर आ रहे हैं।

Updated On 2025-10-29 18:04:00 IST

'इक्कीस' का ट्रेलर रिलीज

Ikkis Trailer out: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया, जिसमें अगस्त्य एक जांबाज़ भारतीय सिपाही के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अगस्त्य भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता - सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका में हैं। 

अगस्त्य नंदा का फौजी अवतार

‘इक्कीस’ के ट्रेलर की शुरुआत अरुण खेत्रपाल बने अगस्त्य की आर्मी ट्रेनिंग से होती है। फिल्म भारत-पाक युद्ध के तनाव के बीच उनकी प्रेम कहानी की एक झलक दिखाती है। इसके बाद अरुण अपनी मां को युद्ध में जाने के बारे में बताते हुए दिखाई देते हैं, जबकि मां उन्हें शेर की तरह लड़ने के लिए कहती हैं। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उनके दादा के रूप में दिखाई देते हैं, जो बताते हैं कि कैसे बचपन में अरुण उनकी युद्ध की कहानियां सुना करते थे।

Full View

अभिनेता जयदीप अहलावत को एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी के रूप में दिखाया गया है जो धर्मेंद्र को बताता है कि अरुण की विरासत सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पाकिस्तानियों में भी है। फिल्म में अगस्त्य नंदा एक बहादुर और समर्पित सैनिक के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो अपने देश की सुरक्षा के लिए हर हद पार करने को तैयार है।

फिल्म से अक्षय कुमार की भांजी करेंगी डेब्यू

फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य के साथ सिमर भाटिया भी नजर आएंगी। सिमर भाटिया अक्षर कुमार की भांजी हैं। वह अक्षय की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। सिमर और अगस्त्य नंदा की जोड़ी बिल्कुल फ्रेश है और फिल्म में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है। 


उनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, श्री बिश्नोई जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीराम राघवन ने किया है। 

रिलीज डेट: अगस्त्य नंदा स्टारर ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी, जिसकी आधिकारिक तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है।

कौन थे अरुण खेत्रपाल? 

फिल्म 'इक्कीस' की कहानी भारत के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो मात्र 21 वर्ष की उम्र में परमवीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे। उन्हें 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान उनके साहस और बलिदान के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया था।

भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता खेत्रपाल ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 21 वर्ष की आयु में अपना जीवन बलिदान कर दिया था।

Tags:    

Similar News