Dating: रूमर्ड GF पलक संग मूवी डेट पर निकले इब्राहिम, पैप्स को देख भाई को छेड़ने लगीं सारा अली खान, देखें Video

इब्राहिम अली खान को गुरुवार को अपनी बहन सारा और रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी के साथ मुंबई के जुहू इलाके में एक थिएटर में जाते देखा गया।

Updated On 2025-05-30 15:25:00 IST

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के डिटिंग की अफवाहें हैं।

Ibrahim-Palak Dating: बॉलीवुड के युवा सितारे सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान फेमस स्टार किड्स माने जाते हैं। कुछ समय से इब्राहिम की डेटिंग की रूमर्स हवा में हैं। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ अक्सर इब्राहिम को देखा जाता है। अब हाल ही में ये रूमर्ड कपल एक बार फिर स्पॉट हुआ, लेकिन इस बार उनके साथ सारा को भी देखा गया।

पलक तिवारी, इब्राहिम और सारा को गुरुवार की रात मुंबई में एक साथ मूवी नाइट पर स्पॉट किया गया। तीनों जुहू के एक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्होंने कैमरों को देखा, तुरंत थिएटर के अंदर चले गए। इस पल की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और एक बार फिर से इब्राहिम और पलक के रिश्ते को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

पैपराज़ी से बचते नज़र आए इब्राहिम और पलक
वीडियो में देखा गया कि इब्राहिम अली खान, सारा और पलक के साथ थिएटर की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखा, इब्राहिम थोड़े घबरा गए और नजरें फेर लीं। वह कैमरे से बचने के लिए लिफ्ट की ओर देखने लगे। वहीं सारा इस पूरी स्थिति पर काफी मज़े लेती नजर आईं और अपने छोटे भाई को हल्के-फुल्के अंदाज़ में छेड़ती दिखीं।

इब्राहिम पूरे समय शरमाए हुए और मुस्कुराते रहे, जबकि पलक सहज अंदाज में नजर आईं। लिफ्ट खुलते ही तीनों अंदर चले गए और कैमरे से बचने के लिए अपनी पीठ फोटोग्राफर्स की ओर कर ली।

फिल्म खत्म होने के बाद तीनों को एक ही कार में थिएटर से निकलते देखा गया। इब्राहिम ड्राइविंग सीट पर थे जबकि सारा और पलक उनके साथ कार में पीछे बैठी थीं। यह नजारा फैंस के बीच और भी उत्सुकता पैदा कर रहा है।

पहले भी साथ दिख चुके हैं तिकड़ी
यह पहली बार नहीं है जब इब्राहिम, सारा और पलक को एक साथ देखा गया हो। इससे पहले भी तीनों को गोवा में छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट किया गया था, जिससे अफवाहों को और हवा मिली थी कि इब्राहिम और पलक के बीच कुछ खास चल रहा है।

फिलहाल, इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनकी कैमिस्ट्री और बार-बार की साथ में मौजूदगी ने फैंस के मन में सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News