'एक मौका और दीजिए': इब्राहिम अली खान ने 'नादानियां' फ्लॉप होने और सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी
इब्राहिम अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ की असफलता और सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर पहली बार खुलकर बात की है।
Ibrahim Ali Khan (Instagram)
Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘नादानियां’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी नज़र आईं। हालांकि, इब्राहिम की यह डेब्यू फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों के बीच बुरी तरह फ्लॉप रही। सोशल मीडिया पर भी फिल्म का जमकर मज़ाक उड़ाया गया।
हाल ही में एस्कॉयर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने पहली बार इस असफलता और ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की।
“ये वाकई में बहुत खराब फिल्म थी” – इब्राहिम
अपने डेब्यू को लेकर इब्राहिम ने कहा, “मैं रिकॉर्ड पर कहता हूं कि वो वाकई में बहुत खराब फिल्म थी।” ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा “ट्रोलिंग बहुत ज्यादा थी। ऐसा लगने लगा था जैसे ये एक ट्रेंड बन गया हो – ‘चलो, इस फिल्म को ट्रोल करते हैं’। कई लोग तो सिर्फ इसलिए ट्रोल कर रहे थे क्योंकि उन्होंने सुना कि कोई और ट्रोल कर रहा है। लेकिन अगर भविष्य में मैं कोई ब्लॉकबस्टर दूं, तो मुझे भी वैसा ही पागलपन चाहिए। लोग मुझे लेकर दीवाने हो जाएं।”
इब्राहिम की फैंस और क्रिटिक्स से अपील
इब्राहिम ने इंटरव्यू के दौरान दर्शकों और आलोचकों से एक विनम्र अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा, “बस एक मौका और दीजिए, यार। चलिए फिर से कोशिश करते हैं।”
‘नादानियाँ’ के बाद इब्राहिम ‘सरज़मीन’ में नजर आए, जिसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज़ हुई और इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।
इब्राहिम की अगली फिल्म
अब इब्राहिम अपने पहले थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए तैयार हैं – फिल्म का नाम है ‘दिलेर’, जिसका निर्देशन कर रहे हैं कुणाल देशमुख।
फिलहाल ‘दिलेर’ की रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इब्राहिम इस फिल्म से अपनी पहचान को एक नया मोड़ देने की पूरी तैयारी में हैं।