ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन अस्पताल में भर्ती: गर्दन की हुई एंजियोप्लास्टी; जानें अब कैसी है तबीयत
फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन की हाल ही में गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है। वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। जानिए उनकी बेटी ने क्या कहा।
फिल्ममेकर राकेश रोशन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं।
filmmaker Rakesh Roshan Hospitalised: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता और मशहूर फिल्म निर्माता राकेश रोशन के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी सामने आई है। हाल ही में उनकी गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई है जिसके लिए वह इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी बेटी सुनैना रोशन ने पिता की हेल्थ अपडेट दी है।
सुनैना रोशन ने बताया है कि अब उनके पिता राकेश रोशन की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश रोशन को 16 जुलाई को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ऋतिक रोशन और परिवार लगातार अस्पताल में मौजूद
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन इन दिनों अपने पिता के स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में समय बिता रहे हैं। उनके साथ उनकी पार्टनर सबा आज़ाद और बहन सुनैना भी लगातार मौजूद हैं और राकेश रोशन की देखभाल कर रहे हैं।
राकेश रोशन का करियर
राकेश रोशन ने 70 और 80 के दशक में अभिनेता के रूप में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'मन मंदिर', 'खेल खेल में' और 'खानदान' जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने 'खुदगर्ज', 'करण अर्जुन', 'कहो ना... प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया। वहीं अब उन्होंने कृष 4 के निर्देशन की जिम्मेदारी अपने बेटे ऋतिक को सौंप दी है, जिससे ऋतिक पहली बार डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे।