Dipika Kakar: कैंसर सर्जरी के बाद कैसी है दीपिका कक्कड़ की लाइफ? एक्ट्रेस ने नए ब्लॉग में बताई दिल छू लेने वाली बातें

स्टेज 2 लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ रिकवरी मोड में हैं। अब दीपिका ने यूट्यूब लाइव के जरिए सर्जरी के बाद अपनी लाइफ के बारे में बात की।

Updated On 2025-07-09 11:37:00 IST

Dipika Kakar: टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपनी सेहत और सोशल मीडिया से दूरी को लेकर खुलासा किया है। स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझने के बाद दीपिका की 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह अब रिकवरी मोड में हैं। आइए जानते हैं दीपिका ने यूट्यूब लाइव में क्या कुछ कहा।

हाल ही में दीपिका अपने यूट्यूब चैनल 'दीपिका की दुनिया' पर लाइव दिखी। इस दौरान उन्होंने सर्जरी के बाद अपनी हेल्थ और जिंदगी के बारे में काफी कुछ कहा। दीपिका ने बताया, “मैं एक जगह टिक कर नहीं बैठती थी। हर समय एक्टिव रहती थी। लेकिन अब कई दिन ऐसे आते हैं जब शरीर कहता है कुछ मत करो, बस आराम करो। इसलिए मैं यूट्यूब पर वीडियो नहीं डाल पा रही हूं।”

आगे उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने उन्हें हिलते-डुलते रहने की सलाह दी है, लेकिन थकावट इतनी ज़्यादा होती है कि कभी-कभी वह बिस्तर से उठ भी नहीं पातीं।

काम में वापसी की बात पर क्या बोली दीपिका

लाइव के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो फिर से एक्टिंग करेंगी, तो दीपिका ने कहा, “मेरी प्लानिंग थी कि जैसे ही मेरा बेटा दूध पीना बंद करेगा, मैं दोबारा काम शुरू करूंगी। लेकिन ये सब हो गया, अब सब कुछ डॉक्टर्स की परमिशन पर है। अगर सब ठीक रहा तो मैं ज़रूर वापसी करूंगी।”

फिर से कविताएं लिखना किया शुरू

दीपिका ने बताया कि उन्होंने फिर से कविताएं लिखनी शुरू की हैं, जो उनका पुराना शौक रहा है। उन्होंने बताया, “जब से शोएब मेरी ज़िंदगी में आए, मैंने लिखना शुरू किया था। अब इस मुश्किल वक्त में वही मुझे सहारा दे रहा है।”

क्या हुआ था दीपिका को

दरअसल, मई 2024 में दीपिका को लिवर में ट्यूमर का पता चला था। जून में 14 घंटे की सर्जरी में उनके गॉलब्लैडर और लिवर का हिस्सा निकाला गया। सर्जरी के बाद पति शोएब इब्राहिम ने बताया था कि शरीर में फिलहाल कोई कैंसर सेल्स नहीं हैं। दोबारा होने की संभावना को देखते हुए अब ओरल टारगेट थेरेपी शुरू की जाएगी।

दीपिका ने अपने वीडियो में बताया, “भगवान की कृपा से टांके ठीक हो रहे हैं। अब आगे एक गोली से इलाज शुरू होगा जो शरीर के अंदर से कैंसर को रोकने का काम करेगा।”




काजल सोम 

Similar News