Hina Khan: हिना खान ने डेढ़ साल बाद बनाई बालों की चोटी, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाली तस्वीरें साझा कर एक प्यार नोट लिखा है।

Updated On 2025-06-18 12:04:00 IST

Hina Khan: टीवी अभिनेत्री और कैंसर सर्वाइवर हिना खान इन दिनों ज़िंदगी के हर छोटे-बड़े लम्हे को गले लगाकर जी रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह पिगटेल हेयरस्टाइल यानी चोटी में नजर आईं।  

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “डेढ़ साल बाद अपने बालों को चोटी में बांधा... बता नहीं सकती कि कैसे मुझे वो बालों के झटकों की याद आती रही... इंतजार कर रही हूं, एक दिन एक बार... उफ्फ ये छोटी-छोटी खुशियां...”।  

तस्वीरों में हिना पहले से कहीं ज्यादा खुश और आत्मविश्वासी नजर आईं। एक तस्वीर में वह कैमरे की ओर चंचल मुस्कान बिखेर रही हैं तो दूसरी में नासमझी के भाव के साथ जीवन को जश्न की तरह जीने का संदेश देती दिख रही हैं।  

कैंसर से जंग और हिना की हिम्मत  

जून 2024 में हिना खान ने खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। उस समय से लेकर अब तक उन्होंने हर कीमोथेरेपी सेशन, हर मुश्किल घड़ी और अपने उतार-चढ़ाव को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया।  

लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से की शादी  

4 जून 2025 को हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली। यह एक निजी समारोह था, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवारजन शामिल हुए।  

टीवी पर जल्द नजर आएंगी हिना खान 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिना जल्द ही कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आएंगी। इस शो में वे अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ शामिल होंगी। शो में कई और चर्चित जोड़ियां जैसे गुरमीत-देबिना, तेजस्वी-करण, राहुल वैद्य-दिशा परमार, कृष्णा-कश्मीरा, आदि शामिल होंगी।


काजल सोम 

Tags:    

Similar News