नफरत फैलाने वालों पर भड़कीं हिना खान: ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करने पर एक्ट्रेस को मिल रही धमकियां

एक्ट्रेस हिना खान को ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करने पर नफरत मिल रही है। उन्होंने उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया जो उन्हें धमकी दे रहे है।

Updated On 2025-05-10 15:58:00 IST

धमकियां मिलने पर हिना खान ने दिया जवाब

Hina Khan: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर देश का माहौल गर्म है। इस मुद्दे पर बोलने वाले कलाकारों को भी सोशल मीडिया पर धमकियों और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें सरहद पार से धमकी भरे मैसेज, अपशब्द और नफरत मिल रही है। यहां तक उनके परिवार और स्वास्थ्य को लेकर अभद्र बातें कही जा रही हैं।

हिना खान को मिल रही नफरत
हिना खान ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, "पूरी जिंदगी मैंने सीमा पार से सिर्फ प्यार ही देखा है। लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जब मैंने अपने देश का समर्थन किया, तो कुछ लोगों ने मुझे गालियां दीं, ट्रोल किया और अनफॉलो करने की धमकी दी। कुछ ने मेरी मेडिकल कंडीशन और परिवार पर भी अभद्र टिप्पणी की।


ट्रॉलर्स को हिना ने दिया करारा जवाब
अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि वह किसी से देशभक्ति की उम्मीद नहीं कर रहीं, लेकिन मानवीय व्यवहार की उम्मीद जरूर करती हैं। उन्होंने कहा "मैं सिर्फ यही चाहती हूं कि आप इंसानियत न भूलें। मैंने कभी किसी से नफरत नहीं की, लेकिन मुझे लगता है यही फर्क है सोच का और संस्कार का। मैं एक भारतीय हूं, और रहूंगी। अगर आपको मेरा देशप्रेम पसंद नहीं, तो मुझे अनफॉलो कर लीजिए। फर्क नहीं पड़ता। जय हिंद।"

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोली हिना खान
मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर हिना खान ने लिखा, "जिस बर्बरता से निर्दोषों की जान ली गई, वह मानवता के खिलाफ है। यह काम उन आतंकवादियों ने किया जो खुद को मुसलमान कहते हैं। लेकिन उनके काम किसी धर्म को बदनाम करने के लिए काफी हैं। एक मुसलमान और एक इंसान के रूप में मैं उन तमाम हिंदू भाइयों-बहनों और साथी भारतीयों से दिल से माफी मांगती हूं, जो इस दर्द से गुज़रे हैं। यह क्षमा मेरे अंतरात्मा की पुकार है।"

हिना खान के बारे में
हिना खान ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 'अक्षरा' के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। वह अपने बेबाक अंदाज, सोशल मुद्दों पर स्पष्ट राय और देश के प्रति अपनी निष्ठा के लिए जानी जाती हैं।

(काजल सोम)

Similar News