Dharmendra Death fake news: धर्मेंद्र की मौत की झूठी अफवाहों पर पत्नी हेमा मालिनी ने जताया गुस्सा, बोलीं- 'ये माफ करने लायक नहीं है'

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरों पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने साफ किया है कि धर्मेंद्र ठीक हैं हैं और इलाज के बाद धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। हेमा ने मीडिया से अफवाहें न फैलाने की अपील की।

Updated On 2025-11-11 13:48:00 IST

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की सेहत की जानकारी दी।

Dharmendra Death fake news: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर सोमवार रात से सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों ने हर किसी को परेशान कर दिया। कई प्लेटफॉर्म्स पर यह झूठी खबर फैलाई गई कि अभिनेता का निधन हो गया है। हालांकि, मंगलवार सुबह धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने खुद आगे आकर इन खबरों का खंडन किया और मीडिया व सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

हेमा मालिनी बोलीं- 'ये मााफ करने लायक नही हैं'

हेमा मालिनी ने ‘एक्स’ पर लिखा,
“जो हो रहा है, वह माफ करने योग्य नहीं है! कैसे कोई ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति की मौत की झूठी खबर फैला सकता है, जो इलाज के दौरान बेहतर हो रहा है? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-ज़िम्मेदाराना रवैया है। कृपया परिवार की निजता और भावनाओं का सम्मान करें।”

बेटी ईशा देओल ने भी दी सफाई

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि उनके पिता पूरी तरह स्थिर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। उन्होंने लिखा,

“मीडिया झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पापा बिल्कुल ठीक हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और हमारे परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दें। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”

अस्पताल में चल रहा है इलाज

जानकारी के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र को रविवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे सुधर रहा है।

हेमा मालिनी और ईशा देओल, दोनों ने मीडिया से आग्रह किया है कि वे किसी भी खबर को साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहें न केवल परिवार को आहत करती हैं, बल्कि उन लाखों प्रशंसकों को भी दुखी करती हैं जो धर्मेंद्र को प्यार करते हैं।

Tags:    

Similar News