‘बजरंगी भाईजान’ के 10 साल पूरे: हर्षाली ने सलमान खान संग याद किए शूटिंग के पल, कबीर ने शेयर की Photos
'बजरंगी भाईजान' के 10 साल पूरे होने पर हर्षाली मल्होत्रा ने सलमान खान के साथ बिताए शूटिंग के पलों को याद किया। वहीं कबीर खान ने उस वक्त की कुछ तस्वीरें शेयर की।
'बजरंगी भाईजान’ के 10 साल पूरे
Bajrangi Bhaijaan: साल 2015 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को 10 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म में मुन्नी बनी हर्षाली मल्होत्रा ने इस खास मौके पर सलमान खान और कबीर खान के साथ बिताए उन पलों को याद किया है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने भी उस वक्त की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है।
हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर भावुक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव को शेयर किया है। बता दें फिल्म के दौरान हर्षाली की उम्र महज 7 साल थी और अब वह 17 की हो चुकी है।
क्या कहा हर्षाली ने?
हर्षाली ने अपनी पोस्ट में लिखा, “10 साल पहले एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जो सिर्फ़ एक कहानी से कहीं बढ़कर थी। वो एक एहसास था। प्यार, इंसानियत और आस्था का एक ऐसा संदेश जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों को भावुक कर दिया।”
आगे उन्होंने लिखा, "जब बजरंगी भाईजान मेरी ज़िंदगी में आई, तब मैं सिर्फ़ 6 साल की बच्ची थी। मैंने फिल्म में एक शब्द भी नहीं बोला लेकिन मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी खामोशी को इतना सुना जाएगा, कितनी गहराई से महसूस किया जाएगा।"
उस उम्र में, मैं ज़्यादा कुछ नहीं जानती थी, लेकिन मैं मुन्नी को जानती थी। मैं उसे समझती थी और मैंने उसे जीवंत करने में अपनी पूरी जान लगा दी।
परदे के पीछे, मैं एक बच्ची थी, जिज्ञासु, चंचल, लेकिन बेहद संवेदनशील भी। वायलेंट दृश्यों ने मुझे बेचैन कर दिया। मैं अपने कान ढक लेती, कुर्सियों के पीछे छिप जाती, कभी-कभी रोती क्योंकि मुझे समझ नहीं आता था कि क्या हो रहा है।
बजरंगी भाईजान का सेट बना सुरक्षित जगह
आगे हर्षाली ने लिखा कि सलमान सर ने मुझे सुरक्षित महसूस कराया, मानो वो सबसे प्यारे चाचा हों। वहीं कबीर सर ने हर सीन को एक ऐसी कहानी में बदल दिया जिसे मैं सिर्फ़ अभिनय ही नहीं, बल्कि महसूस भी कर सकती थी।
स्पॉट दादाओं से लेकर मेकअप दीदियों तक, सभी ने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे मैं उनकी अपनी हूं।हमने बर्फीले पहाड़ों और धूल भरी सड़कों पर शूटिंग की, शॉट्स के बीच हंसे, लड्डू बांटे, और कभी-कभी तो साथ में रो भी पड़े।
कबीर खान ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म के 10 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ कबीर ने लिखा, बजरंगी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यकीन करना मुश्किल है कि बजरंगी भाईजान को लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए 10 साल हो गए हैं। पिछले एक दशक में इस फिल्म को दुनिया भर में मिल रहे प्यार से मैं पूरी तरह अभिभूत हूं।
हमने एक ऐसी दुनिया में प्यार और उम्मीद की कहानी सुनाने का लक्ष्य रखा था जो कभी-कभी इन भावनाओं को भुला देती है। आज भी मैं ऐसे लोगों से मिलता हूं जो मुझे बताते हैं कि यह फिल्म उन्हें हर बार हंसाती और रुलाती है।
काजल सोम