Genelia Deshmukh Birthday: रितेश ने अपनी बाइको को किया बर्थडे विश, देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें

Genelia Deshmukh Birthday: एक्टर रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Updated On 2025-08-05 10:55:00 IST

रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया को दी जन्मदिन की बधाई (Image: riteishd/instagram)

बॉलीवुड में कई जोड़ियां हैं जो अपने प्यार और आपसी समझ के लिए जानी जाती हैं, लेकिन रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी कुछ खास है। इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग न सिर्फ फिल्मों में दिखती है, बल्कि असल जिंदगी में भी इनका रिश्ता एक मिसाल बन चुका है। आज जब जेनेलिया देशमुख अपना जन्मदिन मना रही हैं, तो उनके पति रितेश देशमुख ने एक बेहद भावुक और प्यारा संदेश दिया है.

"तुम मेरी ताकत भी हो और सुकून भी"

अभिनेता रितेश देशमुख ने जेनेलिया को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, "आज सिर्फ तुम्हारा जन्मदिन नहीं है, बल्कि मेरे लिए ये दिन बेहद खास है, क्योंकि मैं खुशनसीब हूं जो तुम्हारे साथ जिंदगी का ये सफर तय कर रहा हूं।" तेश ने जेनेलिया की तारीफ करते हुए उन्हें एक ऐसी महिला बताया जो हर रूप में शानदार हैं।एक ऐसी इंसान जो बिना किसी वजह के हंसा देती हैं, बच्चों की सबसे अच्छी मां हैं, अपने माता-पिता की प्यारी बेटी हैं और एक सच्ची दोस्त हैं जो हमेशा साथ देती हैं।

"तुम ही हो जो इस परिवार को जोड़े रखती हो"

रितेश ने लिखा कि जेनेलिया हर किसी के लिए इतना कुछ करती हैं, चाहे कोई देखे या नहीं। उन्होंने कहा कि, हमारे परिवार की खुशी के पीछे की असली ताकत हो, चाहे थकी हुई हो या खुद की परवाह न करती हो, फिर भी सबसे पहले दूसरों का ख्याल रखती हो।"

"तुम हमेशा मेरा साथ देती हो"

रितेश ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जेनेलिया उन्हें अक्सर सबके सामने शर्मिंदा कर देती हैं। कभी भी छेड़ कर, कभी मजाक उड़ाकर या फिर दोस्तों के सामने राज खोलकर।

"तुम हमारे घर का दिल हो"

रितेश ने यह भी लिखा कि जेनेलिया ही उनके जीवन की स्थिरता और शांति हैं। "तुम हमारे घर की धड़कन हो, हमारे बच्चों की सबसे पहली पसंद हो और जिंदगी के इस हंगामे में मेरी सबसे प्यारी साथी हो।"

"भगवान ने मुझे तुम बेहद अच्छा जीवनसाथी दिया"

"तुम मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती हो। मैं हमेशा इस बात के लिए भगवान का शुक्रगुजार रहूंगा कि,उन्होंने मुझे तुम्हारा साथ दिया। मैं तुमसे बहुत-बहुत प्यार करता हूं, मेरी बाईको।"

एक्टर रितेश देशमुख का यह संदेश सिर्फ एक बर्थडे विश नहीं था, बल्कि एक ऐसा इमोशनल लेटर था। जिसने ने पति-पत्नी के रिश्ते की गहराई और सच्चे प्यार की झलक सबको दिखाई। रितेश और जेनेलिया की जोड़ी वाकई में बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है।

Tags:    

Similar News