पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर किडनैपिंग का केस दर्ज: डायरेक्टर संग की जबरन वसूली, बोले- 'मुझे बंधक बनाकर मारपीट की'

टीवी जगत की मशहूर जोड़ी पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर एक बंगाली फिल्ममेकर के अपहरण और जबरन वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में कपल पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Updated On 2025-06-17 13:30:00 IST

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर FIR दर्ज

Puja Banerjee and Kunal Verma: टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम स्टार कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। बंगाली फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने दोनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप हैं कि कपल ने फिल्ममेकर का गोवा में अपहरण करवाया, उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उनसे जबरन पैसे वसूले गए। ये सभी आरोप तब सामने आए हैं जब हाल ही में पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा ने बताया कि उनके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो गया जिसके चलते वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

क्या है मामला?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्याम सुंदर डे ने बताया कि वह अपने परिवार के लौटने के बाद कुछ काम के सिलसिले में गोवा में रुक गए थे। एक दिन जब वह अपनी रेंट की हुई कार चला रहे थे, तभी अचानक एक काली जगुआर कार ने उन्हें रोका। कार से उतरे दो लोगों ने उन्हें बाहर आने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कार में पूजा बनर्जी मौजूद थीं, जिससे उन्होंने यह मान लिया कि कोई गलतफहमी हो गई है और बाहर आ गए।

श्याम का आरोप है कि उन्हें गोवा के एम्बर विला ले जाया गया, जहां पहले उन्हें पहली मंजिल पर और फिर ऊपर के कमरे में रखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुणाल वर्मा ने उनकी पिटाई की, जबकि पूजा चुपचाप सब देखती रहीं। श्याम ने कहा, "मैं 1 जून से 4 जून तक उस विला में रहा। मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। मैंने पूजा और कुणाल से बार-बार गुजारिश की कि हम एक-दूसरे को परिवार की तरह मानते हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ धमकियां दीं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि उन्होंने पैसे फिरौती के तौर पर मांगे, हमारे बीच पेशेवर लेन-देन हुआ था। लेकिन कोई भी व्यवसायिक नुकसान इस तरह के अपराध का बहाना नहीं हो सकता। अपहरण किसी भी सूरत में जायज नहीं है।"

श्याम की पत्नी का बयान और सबूत
श्याम की पत्नी, मालबिका डे ने इस घटना को लेकर फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का ज़िक्र किया। उन्होंने लिखा, "यह केवल एक अपराध नहीं, बल्कि एक दोस्त के साथ विश्वासघात है। इस घटना ने हमारे पूरे परिवार को मानसिक रूप से झकझोर दिया है। हम कानून के रास्ते पर भरोसा रखते हैं और न्याय की उम्मीद करते हैं।"

मालबिका ने बताया कि श्याम को ₹64 लाख देने की धमकी दी गई थी, अन्यथा उन्हें ड्रग केस में फंसाने की बात कही गई। उन्होंने दावा किया कि श्याम ने ₹23 लाख नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए पूजा और कुणाल को दिए। उन्होंने एफआईआर की कॉपी, व्हाट्सएप चैट्स और बैंक ट्रांजैक्शन के सबूत भी साझा किए हैं।

मालबिका ने यह भी बताया कि पूजा और कुणाल ने श्याम के फोन जब्त कर लिए और उनसे जबरदस्ती वीडियो रिकॉर्ड कराए गए, जिनमें उन्हें यह कहना पड़ा कि वह अपनी मर्ज़ी से एम्बर विला में रुके थे।

पुलिस ने टीवी कपल पर दर्ज किया केस
श्याम को गोवा पुलिस की मदद से सुरक्षित छुड़ाया गया। पूजा और कुणाल के खिलाफ धारा 126(2), 137(2), 140(2), 308(2), 115(2), 351(3), 61(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूजा और कुणाल की सफाई
हाल ही में पूजा बनर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे पिछले कुछ महीनों से एक बड़े आर्थिक फ्रॉड का शिकार हुए हैं, जिससे उनकी सारी जमा पूंजी चली गई। कुणाल ने भी बताया था कि यह धोखा उन्हें एक ऐसे व्यक्ति ने दिया जो पिछले तीन साल से उनके बेहद करीब था और उनके परिवार का हिस्सा बन चुका था।

Tags:    

Similar News