'केसरी चैप्टर 2' के मेकर्स पर FIR: बंगाल के स्वतंत्रता संग्राम को गलत ढंग से दिखाने का आरोप, TMC ने बताया 'अपमान'
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' पर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म में बंगाल के क्रांतिकारियों को गलत तरीके से दर्शाने के आरोप में इसके निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी।
Kesari Chapter 2: बॉलीवुड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने फिल्म के निर्माताओं पर स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के योगदान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इसे बंगाली क्रांतिकारियों का अपमान करार दिया है। इस मामले में फिल्म के 7 निर्माताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई गई है।
TMC का आरोप: "इतिहास से की गई छेड़छाड़"
विवाद की जड़ में फिल्म का वह दृश्य है जिसमें प्रख्यात क्रांतिकारी खुदीराम बोस को 'खुदीराम सिंह' कहा गया है और बरिंद्र कुमार घोष को 'बीरेंद्र कुमार' जो पंजाब के अमृतसर से बताया गया। TMC नेताओं का कहना है कि यह एक 'सुनियोजित साजिश' है, ताकि बंगाल के ऐतिहासिक योगदान को मिटाया जा सके।
पार्टी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष और अरूप चक्रवर्ती ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म की कड़ी निंदा की। कुणाल घोष ने कहा, "यह कोई मामूली गलती नहीं, बल्कि इतिहास को मिटाने की साजिश है। इस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट कैसे मिल गया?"
ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला
हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इसे बंगाल के क्रांतिकारियों का अपमान बताया और इसके पीछे केंद्र सरकार व भाजपा की "सांस्कृतिक साजिश" का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कमतर दिखाने की साज़िशें हो रही हैं। हम इसकी निंदा करते हैं। भाजपा बार-बार बंगाल की संस्कृति और पहचान को चोट पहुंचाने की कोशिश करती रही है।"
फिल्म में और भी ‘गलतियां’
TMC नेताओं ने दावा किया है कि फिल्म में क्रांतिकारी हेमचंद्र कानूनगो को भी नजरअंदाज कर दिया गया है और उनके स्थान पर एक काल्पनिक पात्र 'कृपाल सिंह' को दिखाया गया है, जो बम बनाने की ट्रेनिंग देता है। फिल्म केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह रघु पलट व पुष्पा पलट की किताब The Case That Shook the Empire पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन, और अनन्या पांडे जैसे कलाकार शामिल हैं।
कलाकारों और दर्शकों की नाराज़गी
बंगाल के प्रसिद्ध अभिनेता ऋत्विक चक्रवर्ती ने भी फिल्म की आलोचना की है। उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि इतिहास को सही ढंग से पेश नहीं किया गया। यह खराब रिसर्च का नतीजा है या फिर बेहद लापरवाही से लिखी गई पटकथा।" साथ ही, बंगाल के कई दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है और जिम्मेदारों से जवाब मांग रहे हैं।