kajol Airport Look: प्रोफेशनल लुक में नजर आईं काजोल, एयरपोर्ट से जल्दबाजी में निकलीं
अपनी फिल्म ‘सरजमीन’ के प्रमोशन में व्यस्त काजोल का पिंक सूट वाला एयरपोर्ट लुक फैशन का नया ट्रेंड बन गया है। उनका स्टाइलिश अंदाज हर किसी को कर रहा है इंप्रेस।
एक्ट्रेस काजोल का एयरपोर्ट लुक (Image: varinder chawla)
बॉलीवुड की दमदार अदाकारा काजोल न केवल अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी हमेशा चर्चा में रहता है। कभी ट्रेडिशनल साड़ी में क्लासिक लुक देती हैं, तो कभी वेस्टर्न वियर में कॉन्फिडेंट अंदाज में दिखती हैं। अब जब वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरजमीन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, ऐसे में उनका हर लुक देखने को मिल रहा है।
हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर काजोल एक प्रोफेशनल पिंक सूट में देखा गया। चेहरे पर बिना मेकअप की नैचुरल चमक, आंखों पर सनग्लासेस और खुले बालों के साथ वे काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। चलिए, एक नजर डालते हैं काजोल के इस एयरपोर्ट लुक की खासियतों पर, जो प्रोफेशनल और ट्रेंडी वाइब्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था।
गुलाबी सूट में दिखीं आत्मविश्वास से भरपूर
काजोल ने इस बार चुना एक सॉलिड पिंक फॉर्मल सूट, जिसमें वे बेहद एलीगेंट और पॉवरफुल नजर आईं। उनका यह लुक न सिर्फ फैशनेबल था, बल्कि यह भी दिखा गया कि कैसे एक सिंपल लेकिन मजबूत रंग का आउटफिट किसी भी मौके के लिए परफेक्ट हो सकता है।
सनग्लासेस और खुले बाल
काजोल ने अपने इस एयरपोर्ट लुक को सनग्लासेस और खुले बालों से पूरा किया। बिना ओवरएक्सेसरीज़ के भी वह बेहद रिफ्रेशिंग और स्मार्ट लग रही थीं। यह लुक हर उस महिला के लिए इंस्पिरेशन है जो ट्रैवल के दौरान कंफर्ट और स्टाइल दोनों को बैलेंस करना चाहती है।
जल्दबाजी में भी दिखा फैशन का कमाल
एयरपोर्ट पर काजोल तेजी से बाहर निकलती नजर आईं, जिसका मतलब था कि वो बहुत जल्दी में थीं और ज्यादा पोज़ देने का समय नहीं था। लेकिन इसके बावजूद उनका ऑल-पिंक लुक हर कैमरे की नजर में छा गया।
‘सरजमीन’ के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं काजोल
काजोल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सरजमीन’ के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। यह फिल्म 25 जुलाई से आने वाली है। इसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान भी नजर आएंगे। फिल्म एक देशभक्ति पर आधारित एक्शन ड्रामा है और फैंस इस नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं।