Zarine Khan Death: ज़ायद खान की मां का हिंदू रीति से क्यों हुआ अंतिम संस्कार? बेटी ने भावुक होकर बताई वजह
बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री ज़रीन खान का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका मुंबई में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। जरीन की बेटी फराह खान अली ने मां के निधन के बाद एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
ज़रीन खान के निधन पर बेटी फराह अली खान ने भावुक पोस्ट शेयर किया।
Zarine Khan Death: बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री ज़रीन खान के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर है। 7 नवंबर को जरीन खान का 81 की उम्र में मुंबई स्थित उनके घर पर निधन हुआ। उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के तहत हुआ था, बेटे ज़ायद खान ने सारी अंतिम प्रक्रियाएं की थीं, जिसपर कई लोगों ने सवाल भी खड़े किए। अब वेटरेन एक्ट्रेस की बेटी फराह खान ने अपनी मां को अलविदा कहते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया।
मां के निधन से भावुक हुईं बेटी फराह
ज़रीन खान की बेटी और ज्वेलरी डिज़ाइनर फराह खान अली ने अपनी मां के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा- "मेरी मां ज़रीन खान एक बहुत ही खास इंसान थीं। उनकी फिलोसफी थी- ‘माफ करो और भूल जाओ’। वह बेहद दयालु थीं, सभी से प्यार करती थीं और सबकी परवाह करती थीं।
उन्होंने आगे लिखा- वह वो कड़ी थीं जो पूरे परिवार को जोड़े रखती थीं। जन्म से पारसी, विवाह से मुस्लिम और अंतिम संस्कार हिंदू रीति से- उन्होंने मानवता का प्रतीक बनकर जीवन जिया। हम उनके छोड़े गए संस्कारों और मूल्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।”
ज़रीन खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति से
ज़रीन खान का अंतिम संस्कार उनके बेटे ज़ायद खान ने हिंदू रीति से किया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में ज़ायद नम आंखों से अपनी मां को अंतिम विदाई देते दिखे। इस पर कई लोगों ने सवाल उठाए कि उनका संस्कार हिंदू परंपरा से क्यों हुआ।
जरीन खान का परिवार
ज़रीन खान चार बच्चों- फराह खान अली, सुज़ैन खान, सिमोन अरोड़ा और ज़ायेद खान की मां थीं। वह अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व सास भी थीं। ऋतिक और सुज़ैन का 2014 में तलाक हुआ था। उसके बाद भी ऋतिक ज़रीन को 'मॉम' कहकर संबोधित करते रहे।