संजय लीला भंसाली पर भड़का ये मशहूर सिंगर: कहा- ‘घमंडी हैं वो, ₹100 करोड़ भी दे तो काम नहीं करूंगा!’

एक मशहूर संगीतकार ने हाल में दिए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली को ‘घमंडी’ बताया और कहा, ₹100 करोड़ भी देंगे तो उनके साथ काम नहीं करूंगा। जानें क्या है पूरा मामला।

By :  Desk
Updated On 2025-10-08 13:24:00 IST

संगीतकार इस्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली पर साधा निशाना, कहा – ‘₹100 करोड़ भी देंगे तब भी उनके साथ काम नहीं करूंगा!

Ismail Darbar: बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों एक पुराने सहयोगी के बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। एक मशहूर संगीतकार ने हाल ही में उन पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'घमंडी' तक कह दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने साफ़ कहा कि अगर भंसाली उन्हें ₹100 करोड़ भी ऑफर करें, तब भी वह उनके साथ दोबारा काम नहीं करेंगे।

दरअसल, यह बयान दिया है संगीतकार इस्माइल दरबार ने। इस्माइल दरबार और संजय लीला भंसाली की जोड़ी ने 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया था। लेकिन समय के साथ दोनों के बीच मतभेद गहराते गए, जो अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

दरबार ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि भंसाली अहंकारी हो गए हैं और उन्हें अपनी टीम के लोगों को श्रेय देना पसंद नहीं। उन्होंने बताया कि एक मीडिया रिपोर्ट में 'हीरामंडी' के संगीत को शो की “रीढ़” बताया गया था, जिसके बाद भंसाली को यह लगा कि यह खबर खुद दरबार ने फैलवाई है। इसी बात से दोनों के बीच दूरी बढ़ गई।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरबार ने कहा, “भंसाली ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया और पूछा, ‘इस्माइल, तुम ऐसा कैसे कह सकते हो?’ मैंने कहा, ‘अगर मैंने कहा होता, तो छिपाता नहीं।’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘जाने दो।’ और फिर मैंने समझ लिया कि वो मुझे ऐसी स्थिति में डालेंगे जहां मैं खुद प्रोजेक्ट छोड़ दूं, इसलिए मैं पहले ही चला गया।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर आज भंसाली कहें कि ‘मेरी फिल्म का संगीत बना दो, मैं ₹100 करोड़ दूंगा,’ तो मैं कहूंगा, ‘पहली फुर्सत में चले जाओ यहां से!’”

इस्माइल दरबार ने यह भी दावा किया कि 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' दोनों ही फिल्मों की सफलता में संगीत ने बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन भंसाली को हमेशा श्रेय पाने की जल्दी रहती थी। उन्होंने कहा, “वो डरते थे कि अगर मेरी तारीफ ज़्यादा होगी तो उनकी चमक फीकी पड़ जाएगी।”

हालांकि, 2014 में खबरें आई थीं कि दोनों के रिश्ते सुधर गए हैं, लेकिन अब दरबार के इस बयान से यह साफ़ है कि दोनों के बीच की दूरी अभी भी बरकरार है।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News