Emmy Awards 2025 winners: 15 साल के एक्टर ने रचा इतिहास, स्टीफन ग्राहम ने 'नमस्ते' कहकर जीता भारतीयों का दिल

Emmy Awards 2025 winners: एमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। इस साल कॉमेडी शो 'द स्टूडियो' ने 13 अवॉर्ड अपने नाम किए। जानिए विनर्स की पूरी लिस्ट।

Updated On 2025-09-15 12:23:00 IST

Emmy Awards 2025 winners

Emmy Awards 2025 winners List: 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं का ऐलान हो चुका है। रविवार को लॉस एंजेलिस स्थित पीकॉक थिएटर में इसका आयोजन हुआ जहां हॉलीवुड सेलेब्रिटीज की धूम रही। सेठ रोगन का कॉमेडी शो द स्टूडियो इस साल का सबसे बड़ा विजेता रहा जिसने 13 एमी अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया। यह किसी कॉमेडी शो में अब तक का सबसे ज्यादा एमी अवॉर्ड जीते जाने वाला शो बन गया है।

सेवरेंस और द स्टूडियो सबसे ज्यादा नॉमिनेशन अवॉर्ड्स की दौड़ में रहे। सेवरेंस को इस साल सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले और कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इस बार एमी अवॉर्ड्स की होस्टिंग मशहूर कॉमेडियन नैट बारगात्ज़े ने की।

15 साल के ओवेन कूपर ने रचा इतिहास

महज 15 साल की उम्र में द स्टूडियो के एक्टर ओवेन कूपर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी) का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। वह एमी जीतने वाले सबसे युवा कलाकार बन गए हैं।

स्टीफन ग्राहम ने कहा नमस्ते

नेटफ्लिक्स की चर्चित मिनी-सीरीज़ एडोलेसेंस में एडी मिलर का दमदार किरदार निमभाने वाले स्टीफन ग्राहम ने 'आउटस्टेंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज' का एमी अवॉर्ड अपने नाम किया।

स्टीफन ग्राहम ने पहला बार एमी अवॉर्ड जीता। उन्होंने स्टेज पर 'नमस्ते' कहते हुए अपनी स्पीच खत्म की, जिसने भारतीयों का दिल जीत लिया।

एमी अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की पूरी सूची:

बेस्ट कॉमेडी एक्ट्रेस- जीन स्मार्ट, (हैक्स)
बेस्ट कॉमेडी एक्टर- सेठ रोगन, (द स्टूडियो)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी): जेफ हिलर, (संबडी समवेयर)

बेस्ट ड्रामा सीरीज़: दि पिट
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा): ब्रिट लोअर, Severance
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा): ट्रामेल टिलमैन, Severance
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा): कैथरीन ला नासा, The Pitt

Tags:    

Similar News