बेंगलुरु हिट-एंड-रन केस: वायरल CCTV वीडियो ने बढ़ाई दिव्या सुरेश की मुश्किलें, एक्ट्रेस बोलीं– ‘गलती मेरी नहीं'

बेंगलुरु हिट-एंड-रन केस में दिव्या सुरेश का नाम सामने आया। वायरल CCTV वीडियो के बाद एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया और कहा, “गलती मेरी नहीं।” हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी, और पुलिस जांच जारी है।

By :  Desk
Updated On 2025-10-25 11:36:00 IST

बेंगलुरु हिट-एंड-रन केस में CCTV फुटेज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आया दिव्या सुरेश का रिएक्शन। 

Divya Suresh: कन्नड़ एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कन्नड़ कंटेस्टेंट दिव्या सुरेश इन दिनों सुर्खियों में हैं। 4 अक्टूबर की रात बेंगलुरु में एक हिट-एंड-रन एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का CCTV फुटेज वायरल होने के बाद मामला और चर्चा में आ गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा रात करीब 1:30 बजे ब्याटरायनपुरा पुलिस स्टेशन के पास हुआ। तीन लोग– अनीता, अनुषा और किरण मोटरसाइकिल से अस्पताल जा रहे थे, जब उन्हें एक काली किया कार ने टक्कर मारी और बिना रुके निकल गई।

चश्मदीदों का बयान– “कार रुकी ही नहीं”

घटना के बाद चश्मदीदों और पीड़ित परिवार के अनुसार, हादसे के समय कार तेज़ रफ्तार में थी। पीड़ित अनीता की घुटने की हड्डी टूट गई, उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और लगभग 2 लाख रुपये का खर्च आया।

अनुषा और किरण को मामूली चोटें आई। किरण ने 7 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि तीन लोग बाइक पर थे और आवारा कुत्तों से बचते समय कार ने उन्हें टक्कर मारी।

पुलिस ने किया नाम ट्रेस

CCTV फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस किया, जो कथित तौर पर दिव्या सुरेश की कार थी। कार को जब्त कर लिया गया और ब्याटरायनपुरा ट्रैफिक पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।

SP अनूप शेट्टी ने बताया कि “प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि हादसे के समय दिव्या सुरेश ही कार चला रही थीं। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई थी।”

दिव्या सुरेश का रिएक्शन

On 24 अक्टूबर, दिव्या ने सोशल मीडिया पर CCTV फुटेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा, “गलती बाइकर की थी। बाइक पर तीन लोग बिना हेलमेट के थे। कार लेफ्ट टर्न ले रही थी जब बाइक खुद टकराई। सिर्फ इसलिए कि कोई एक्टर है, इसका मतलब यह नहीं कि झूठा आरोप लगाया जाए।”

दिव्या ने आगे कहा, “कमेंट करने वाले नेक लोगों का धन्यवाद। सच की ही जीत होती है।”

पहले भी रही सड़क हादसे से जुड़ी

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिव्या सुरेश का नाम सड़क हादसे से जुड़ा हो। करीब तीन साल पहले, दिव्या ने एक पूर्व एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया ब्रेक लिया था।

मामले में पुलिस जांच अभी जारी

पुलिस अभी यह देख रही है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार या लापरवाही थी या नहीं। सूत्रों के अनुसार दिव्या ने कथित तौर पर रातों-रात अपनी कार छुड़वा ली, हालांकि मामला अभी जांच के अधीन है।

सोशल मीडिया पर बंटे रिएक्शन

CCTV फुटेज वायरल होने के बाद फैंस दो हिस्सों में बंट गए; कुछ लोग दिव्या का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ उन्हें जिम्मेदार मान रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा, “अगर वो आम इंसान होतीं, तो मामला अलग होता।”

दूसरे ने कहा, “वीडियो साफ दिखा रहा है कि गलती बाइकर की थी, सच सामने आएगा।”

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News