Dipika Kakar: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज 2 लिवर कैंसर; कहा- 'ये जीवन का सबसे कठिन दौर है'

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने खुलासा किया है कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर कर सभी से दुआओं की अपील की है।

Updated On 2025-05-28 12:29:00 IST

दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं।

Dipika Kakar: बिग बॉस 12 विजेता और मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक नोट में दीपिका ने बताया कि बीते कुछ सप्ताह उनके और उनके परिवार के लिए कितने कठिन रहे हैं। दीपिका और उनके पति शोएब इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए एक्ट्रेस की हेल्थ की जानकारी शेयर करते देखे जा सकते हैं।

लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वह केवल पेट में ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल गई थीं, लेकिन जांच में पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार जितना बड़ा ट्यूमर है, जो कि कैंसरस है और स्टेज 2 पर पहुंच चुका है।

दीपिका ने अपने पोस्ट में लिखा, "यह हमारे लिए बेहद मुश्किल समय रहा है। एक साधारण से दर्द की वजह से अस्पताल जाना और फिर ये पता चलना कि ये एक कैंसरस ट्यूमर है... ये हमारे जीवन की सबसे बड़ी चुनौती बन गया। लेकिन मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हूं और इस लड़ाई को जीतने के लिए तैयार हूं, इंशाअल्लाह!"

उन्होंने आगे लिखा, "मेरे परिवार का साथ, आप सभी की दुआएं और प्यार मुझे इस कठिन समय से बाहर निकलने की ताकत दे रहे हैं। कृपया मुझे अपनी दुआओं में याद रखें।"

शोएब इब्राहिम ने दी जानकारी
दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम भी लगातार सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल के माध्यम से फैंस को उनकी सेहत की जानकारी दे रहे हैं। शोएब ने बताया कि दीपिका को सर्जरी करानी थी, लेकिन उन्हें फिलहाल बुखार होने के कारण ऑपरेशन को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।

Full View

उन्होंने यह भी बताया कि दीपिका को गॉल ब्लैडर में स्टोन के कारण भी दर्द हो रहा था। हालांकि डॉक्टरों ने भरोसा दिलाया है कि ट्यूमर को हटाने के बाद वह पूरी तरह ठीक हो सकती हैं।

सेलेब्स और फैंस ने की कामना
इस कठिन समय में दीपिका और उनके परिवार को फैन्स और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनके पोस्ट पर गौरव खन्ना, अविका गौर, डेल्नाज ईरानी, आपती सिंह और जूही परमार जैसे सितारों ने कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

Tags:    

Similar News