मिठी नदी घोटाला केस: ED दफ्तर पहुंचे डीनो मोरिया, ₹65 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिर हुई पूछताछ
मिठी नदी सिल्टिंग घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए।
ED के सामने हुए पेश हुए एक्टर डिनो मोरिया
Dino Morea: बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया गुरुवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। यह पेशी मिठी नदी सिल्टिंग घोटाले से जुड़े 65.54 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत हुई। डीनो सुबह करीब 10:30 बजे मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित ED कार्यालय पहुंचे। इससे पहले 12 जून को भी उन्हें कई घंटों तक पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
डिनो मोरिया के वित्तीय लेन-देन की जांच
ED अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ इसलिए की जा रही है क्योंकि जांच में सामने आया है कि डीनो मोरिया के कुछ वित्तीय लेन-देन इस घोटाले में पहले ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जुड़े हो सकते हैं। जांच एजेंसी अभिनेता के भाई सैंटिनो मोरिया से जुड़ी एक कंपनी के लेन-देन को भी खंगाल रही है।
15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
इससे पहले 6 जून को ED ने मुंबई और कोच्चि में 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें डिनो मोरिया का बांद्रा स्थित घर, उनके भाई सैंटिनो से जुड़े परिसरों के साथ-साथ BMC अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकाने भी शामिल थे। कोच्चि स्थित मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जिसने सिल्टिंग कार्यों के लिए मशीनें सप्लाई की थीं, भी छापेमारी की सूची में थी।
ये है घोटाले की जड़
यह मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा मई में दर्ज की गई एक FIR से शुरू हुआ था। FIR में 13 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें ठेकेदारों और BMC के अधिकारी शामिल हैं। आरोप है कि 2017 से 2023 के बीच सिल्टिंग के ठेकों में गड़बड़ी कर मनचाही मशीन सप्लायर कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया। साथ ही, नदी से निकाले गए कीचड़ के ट्रांसपोर्ट के लिए फर्जी बिल भी लगाए गए।
मिठी नदी का सिल्टिंग प्रोजेक्ट 2005 की विनाशकारी मुंबई बाढ़ के बाद शुरू हुआ था, ताकि भविष्य में बाढ़ की आशंका को कम किया जा सके।
क्या हैं डिनो मोरिया पर आरोप?
जांच में यह भी सामने आया है कि केतन कदम और जय जोशी, जो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, इस पूरे घोटाले में बतौर बिचौलिये शामिल थे। डिनो और सैंटिनो मोरिया से इन लोगों के साथ संबंधों और आर्थिक लेन-देन को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि डिनो मोरिया की संपत्तियां 2021 में एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले भी अटैच की जा चुकी हैं।
वर्क फ्रंट
करियर की बात करें तो डिनो मोरिया हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और हिट साबित हो रही है।