Diljit Dosanjh KBC: अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर भड़का खालिस्तानी गैंग, दिलजीत दोसांझ को दी धमकी

Diljit Dosanjh KBC Controversy: अमिताभ बच्चन के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के आगामी एपिसोड से एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दिलजीत दोसांझ बिग-बी के पैर छूते दिख रहे हैं। इसको लेकर खालिस्तानी गैंग ने दिलजीत को धमकी दी है।

Updated On 2025-10-29 18:04:00 IST

एसजेएफ प्रमुख पन्नू ने दिलजीत दोसांझ को अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर धमकी दी।

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को धमकी मिली है कि एक नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट को बंद करा दिया जाएगा। ये धमकी खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की तरफ से दी गई है। जानकारी के अनुसार, एक नवंबर को अकाल तख्त साहिब ने 'सिख नरसंहार स्मरण दिवस' घोषित किया है।

बता दें कि कॉन्सर्ट को बंद कराने की धमकी ऐसे समय में दी गई है, जब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन-17 के शो में गए थे। यह एपिसोड कुछ ही दिनों में प्रसारित होगा। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे। इस शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ अमिताभ बच्चन के पैर छू रहे हैं और उन्हें गले लगा रहे हैं। इस एपिसोड को 31 अक्टूबर को टीवी पर रिलीज किया जाएगा।

खालिस्तानी आतंकी संगठन का कहना है कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जिन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को 'खून का बदला खून' के नारे के साथ हिंदुस्तानी भीड़ को उकसाया था। इसके बाद भीड़ हिंसक हुई, जिसने नरसंहार किया। इस हिंसा में पूरे देश से 30 हजार से ज्यादा सिख पुरुष, महिलाएं और बच्चों की मौत हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SFJ के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नू का कहना है कि अमिताभ बच्चों के शब्दों ने नरसंहार के लिए लोगों को उकसाया था। दिलजीत दोसांझ ने उनके पैर छूकर 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है। ये विश्वासघात है। पन्नू ने कहा, 'जिन सिखों को जिंदा जलाया गया, जिन बच्चों को काटा गया, जिन महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया, उन लोगों की राख अभी भी ठंडी नहीं हुई है। ऐसे में 1 नवंबर को कोई भी ऐसा सिख जिसे अंतरात्मा की आवाज सुनाई दे, वो स्मरण दिवस पर प्रदर्शन या उत्सव नहीं मना सकता।'

पन्नू के मुताबिक, सिखों की हत्या को 41 साल बीत गए हैं, लेकिन अब तक सिखों की हत्या के लिए लोगों को उकसाने वाले किसी भी भारतीय नेता या सेलिब्रिटी को इसके लिए जवाबदेह नहीं ठहराया गया। जवाबदेह ठहराने की बजाय इन लोगों को पुरस्कार दिए जा रहे हैं और सम्मानित किया जा रहा है। पन्नू का कहना है कि जब पूरी दुनिया में इस नरसंहार को याद कर शोक जताया जाता है, तब ग्लोबल पंजाबी आइकन दिलजीत दोसांझ इसे व्यावसायिक बना रहे हैं। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन की छाया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सिख्स फॉर जस्टिस खालिस्तानी संगठन ने 1 नवंबर 2025 को दिलजीत के कॉनसर्ट स्थल के बाहर रैली आयोजित करने का प्लान बनाया है।

Tags:    

Similar News