Republic Day 2026: देशभक्ति, एक्शन और इमोशन से भरपूर ये 5 बॉलीवुड फिल्में जरूर देखें
गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर अगर आप देशभक्ति से भरी फिल्में देखना चाहते हैं, तो ये 5 बॉलीवुड फिल्में आपके मूवी मैराथन के लिए परफेक्ट हैं। मिलेगा एक्शन, इमोशन और प्रेरणा का जबरदस्त संगम।
गणतंत्र दिवस के मौके पर देखें बॉलीवुड की देशभक्ति फिल्में
Republic Day 2026: भारत 26 जनवरी को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। इस खास मौके पर देशभक्ति, साहस और बलिदान की कहानियों को याद करने का सबसे असरदार ज़रिया सिनेमा भी बनता है। अगर आप गणतंत्र दिवस 2026 पर एक देशभक्ति फिल्में देखने का प्लान कर रहे हैं, तो बॉलीवुड की ये 5 फिल्में आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं।
1. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
निर्देशक: आदित्य धर
स्ट्रीमिंग: ZEE5
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी कहती है। फिल्म में विक्की कौशल ने पैरा स्पेशल फोर्सेज़ के मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया है। यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना सहायक भूमिकाओं में हैं।
2. बॉर्डर (1997) और बॉर्डर 2
निर्देशक: जे. पी. दत्ता
स्ट्रीमिंग: Prime Video
बॉर्डर भारतीय सिनेमा की क्लासिक वॉर फिल्मों में शामिल है। यह 1971 के युद्ध के दौरान हुए लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित है। सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी यह फिल्म दोस्ती, बलिदान और वीरता की गहरी भावनाओं को छूती है।
बॉर्डर 2 के सिनेमाघरों में होने के चलते, दर्शक एक बार फिर इस फिल्म को रिपब्लिक डे पर देखना पसंद कर रहे हैं।
3. मैदान
निर्देशक: अमित रविंदरनाथ शर्मा
स्ट्रीमिंग: Prime Video
मैदान एक प्रेरणादायक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा के कोच सैयद अब्दुल रहीम की ज़िंदगी पर आधारित है। अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
4. फाइटर
निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद
स्ट्रीमिंग: Netflix
फाइटर एक हाई-ऑक्टेन एरियल एक्शन ड्रामा है, जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म पुलवामा हमले, बालाकोट एयरस्ट्राइक और उसके बाद बने हालातों से प्रेरित है।
5. ऐ वतन मेरे वतन
निर्देशक: कन्नन अय्यर
स्ट्रीमिंग: Prime Video
ऐ वतन मेरे वतन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बनी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। सारा अली खान ने इसमें स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता की भूमिका निभाई है।
कहानी एक गुप्त रेडियो स्टेशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके जरिए आज़ादी का संदेश फैलाया जाता है। यह फिल्म आज़ादी की लड़ाई में युवाओं के योगदान और साहस को दर्शाती है।