Breakup Rumours: युजवेंद्र चहल को अनफॉलो करने के बाद RJ महवश का क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- 'ज़िंदगी ठीक कर रही हूं'

रेडियो जॉकी और कंटेंट क्रिएटर RJ महवश ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। ये पोस्ट युजवेंद्र चहल को अनफॉलो करने के कुछ दिनों बाद आई है जिसके बाद फैंस में उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

Updated On 2026-01-24 15:00:00 IST

युजवेंद्र चहल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो करने के बाद आरजे महवश ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। 

RJ Mahvash: रेडियो जॉकी और कंटेंट क्रिएटर आरजे महवश एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया हलचल को लेकर चर्चा में हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के कुछ ही दिनों बाद महवश ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसने उनके और चहल के रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों को और हवा दे दी है।

इंस्टाग्राम स्टोरी ने खींचा ध्यान

शुक्रवार को महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी कार में बैठी नजर आ रही हैं और हल्के-फुल्के अंदाज़ में अपने बाल ठीक कर रही हैं। हालांकि वीडियो के साथ लिखा कैप्शन लोगों का ध्यान खींच ले गया। महवश ने लिखा, “90% समय आप मुझे अपने बाल ठीक करते देखेंगे, बाकी समय - अपनी ज़िंदगी।” 



अनफॉलो करने से बढ़ीं अटकलें

महवश की ये पोस्ट्स ऐसे समय पर सामने आई हैं, जब उन्होंने और युजवेंद्र चहल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है। इस कदम पर दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस के बीच संभावित अनबन या दूरी को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

गौरतलब है कि चहल और महवश के रिश्ते को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे, खासकर साल 2025 में चहल के कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिससे उनके बीच रोमांटिक रिश्ते की अफवाहें फैलने लगीं।

हालांकि, चहल और महवश दोनों ही बार-बार यही कहते रहे हैं कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

चहल ने खुद किया था अफवाहों का खंडन

युजवेंद्र चहल ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर इन अफवाहों पर खुलकर बात की थी। उन्होंने साफ कहा था, “नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है। लोग जो सोचना चाहें सोच सकते हैं।” चहल ने यह भी बताया था कि इन अफवाहों का असर महवश पर पड़ा और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। “उन्हें ‘होम ब्रेकर’ तक कहा गया, मुझे बहुत बुरा लगा,” चहल ने कहा था।

Tags:    

Similar News

मौनी रॉय के साथ हरियाणा में हुई अश्लील हरकत: बोलीं- 'बूढ़े आदमियों ने गलत तरीके से छुआ, वीडियो बनाए'; किया शॉकिंग खुलासा