Sardaar Ji 3: पाकिस्तान में रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3'; हानिया आमिर को लेकर भारत में विवाद
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने के कारण विवाद हुआ है। इसके चलते फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, लेकिन यह पाकिस्तान में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
पाकिस्तान में रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3'
Sardaar Ji 3 Release: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। ये फिल्म भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर नजर आएंगी, जिसके चलते भारत में इसे लेकर भारी विरोध हो रहा है।
फिल्म को लेकर एक पाकिस्तानी मल्टीप्लेक्स चेन सिनेगोल्ड प्लेक्स ने सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज की घोषणा की है। पोस्टर में हानिया आमिर की झलक भी दिखाई गई है। प्लेक्स ने अपने इस ऐलान के साथ फिल्म का ट्रेलर और हानिया की क्लिप्स भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं।
पाकिस्तान में फिल्म रिलीज को लेकर दर्शक काफी हैरान हैं। भारतीय फैंस भी हैरानी में हैं कि दो देशों के बीच बिगड़े रिश्तों के बावजूद पाकिस्तान को कोई फर्क नहीं पड़ा है।
भारत में क्यों नहीं होगी रिलीज?
भारत में फिल्म को लेकर विवाद तब बढ़ा जब हानिया आमिर के शामिल होने की खबर सामने आई। गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसी के चलते फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लोयीज (FWICE) और ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने दिलजीत दोसांझ पर बैन लगाने की मांग की है।
दिलजीत दोसांझ, जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग इस साल फरवरी में हुई थी, जब हालात शांत थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि हालिया घटनाओं के मद्देनज़र उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।
पाक कलाकारों पर पहले से बैन
भारत में 2016 के उरी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर अनौपचारिक प्रतिबंध है। यह प्रतिबंध 2019 के पुलवामा हमले के बाद और सख्त हो गया था। अब, पहलगाम हमले के बाद इस मुद्दे ने फिर तूल पकड़ लिया है।