अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबरें झूठीं: ईशा ने कहा- "पापा स्थिर हैं, रिकवर कर रहे हैं"; रक्षा मंत्री ने शोक संदेश पोस्ट को हटाया
धर्मेंद्र के निधन की अफवाह पर बेटी ईशा देओल ने दिया जवाब, कहा– एक्टर की हालत स्थिर है। सांस में दिक्कत के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, 72 घंटे क्रिटिकल।
धर्मेंद्र के निधन की अफवाह पर बेटी ईशा देओल ने दिया जवाब, कहा– पापा की हालत स्थिर है।
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (89) के निधन को लेकर मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर अफवाह तेज़ी से फैल गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर उनके निधन पर शोक संदेश पोस्ट किया, लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर दी, जिससे यह चर्चा और तेज़ हो गई।
इस अफवाह पर विराम लगाते हुए धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने साफ कहा, "मीडिया पूरी तरह गलत खबरें फैला रहा है। पापा की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। पापा की सेहत के लिए दुआ करने वालों का धन्यवाद।"
हेमा ने कहा- यह बेहद अपमानजनक...
धर्मेंद्र के निधन को लेकर फैली अफवाहों पर बेटी ईशा के बाद हेमा मालिनी ने भी कड़ा ऐतराज जताया है। मंगलवार सुबह उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर एक आधिकारिक बयान जारी कर नाराज़गी व्यक्त की।
हेमा मालिनी ने लिखा, “जो हो रहा है, यह अक्षम्य है। ज़िम्मेदार कहे जाने वाले चैनल उस व्यक्ति को लेकर झूठी खबर कैसे प्रसारित कर सकते हैं, जिसका इलाज चल रहा है और जो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी से अपील करती हूं कि परिवार की निजता का सम्मान करें और इस कठिन समय में संयम बनाए रखें।”
दरअसल, सांस लेने में दिक्कत के चलते धर्मेंद्र को सोमवार (10 नवंबर) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में वेंटिलेटर पर रखा गया है। मेडिकल सूत्रों के मुताबिक, उनके लिए अगले 72 घंटे बेहद अहम हैं।
देओल परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो धर्मेंद्र की बेटियों को विदेश से मुंबई बुला लिया गया है। सोमवार देर रात अस्पताल के बाहर सनी देओल भावुक नजर आए, जबकि बॉबी देओल अपनी फिल्म अल्फा की शूटिंग छोड़कर तुरंत मुंबई पहुंचे। पिता से मिलने के लिए शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भी देर रात ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचीं।
डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है और परिवार फैंस से दुआ की अपील कर रहा है।