Kuberaa X review: धनुष की 'कुबेर’ सिनेमाघरों में रिलीज, दमदार परफॉर्मेंस ने जीता दर्शकों का दिल, लेकिन इस वजह से नाराज़ हुए फैंस
साउथ सुपरस्टार धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुबेर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते है दर्शकों को कैसी लगी फिल्म।
Kuberaa X review: तमिल सुपरस्टार धनुष ने दो साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी की है, और वो भी एक दमदार किरदार के साथ। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुबेर’ आज शुक्रवार 20 जून को रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिव्यूज की बाढ़ आ गई। आइए जानते हैं दर्शकों को फिल्म कैसी लगी।
एक यूज़र ने एक्स पर लिखा, “धनुष के लिए यह रोल आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इसे बड़ी सहजता से निभाया। उनकी मासूमियत इस किरदार को खास बनाती है। ये फिल्म बड़े पर्दे पर देखनी ही चाहिए।”
जहां एक ओर दर्शक धनुष की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे, वहीं फिल्म की लंबाई और कमजोर क्लाइमेक्स ने कुछ लोगों को निराश किया।
एक यूजर ने लिखा, “फिल्म बांधती है लेकिन थोड़ी लंबी है। खासकर सेकंड हाफ में गति कम पड़ जाती है। थोड़ा एडिटिंग और टाइट पैसिंग होती तो ये और बेहतर होती।”
कई दर्शकों ने इसे धनुष के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताया है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि 'कुबेर’ में धनुष ने अपने अभिनय की ऊंचाई छू ली है। फिल्म के कुछ दृश्य तो लंबे समय तक याद रहेंगे। भले ही फिल्म लंबी हो, लेकिन इसकी आत्मा जीवंत है।
फिल्म के बारे में
फिल्म की कहानी वित्तीय आर्थिक अपराध, भ्रष्टाचार और नैतिकता पर आधारित है, जो मौजूदा समय की समस्याओं को सामने लाती है। फिल्म में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना और जिम सरभ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी तीनों भाषाओं में रिलीज किया गया है।
काजल सोम