Deepika Padukone: ओवरसाइज्ड रेड स्वेटर में दीपिका पादुकोण, देखिए उनका पूरा लुक

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक ओवरसाइज्ड रेड स्वेटर और कैज़ुअल स्टाइल के साथ कम्फर्ट और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखाता है।

Updated On 2025-09-02 20:12:00 IST

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक (Image: varinder chawla)

Deepika Padukone: जब बात एयरपोर्ट लुक की आती है तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अपने स्टाइल से फैशन गोल्स सेट करती हैं। लेकिन दीपिका पादुकोण का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है।

उनका फैशन सेंस ऐसा है जो न सिर्फ ग्लैमरस दिखता है, बल्कि रिलेटेबल और कम्फर्टेबल भी लगता है। यही वजह है कि उनका हर एयरपोर्ट लुक फैंस और फैशन क्रिटिक्स दोनों का ध्यान खींच लेता है। हाल ही में दीपिका को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्होंने एक ऐसा लुक कैरी किया जो आरामदायक होने के बावजूद बेहद लक्जरी और स्टाइलिश नजर आया।

ओवरसाइज्ड रेड स्वेटर में खूबसूरत लुक

दीपिका पादुकोण ने इस बार एयरपोर्ट पर ब्राइट रेड निट स्वेटर पहना। यह ओवरसाइज्ड स्वेटर न सिर्फ उन्हें एक बोल्ड और ग्लैमरस टच दे रहा था, बल्कि इसके रिलैक्स्ड फिट ने लुक को आरामदायक भी बना दिया। मोटी बुनाई वाला यह स्वेटर ठंडी रात की फ्लाइट ट्रेवलिंग के लिए एकदम सही चॉइस थी। ब्राइट कलर की वजह से उनका पूरा लुक सामने आते ही सबका ध्यान खींच रहा था।

ब्लू जींस के साथ कैज़ुअल टच

रेड स्वेटर के साथ दीपिका ने ब्लू जींस को पेयर किया था। जींस को हल्का सा मोड़कर पहना गया था, जिससे उनके फुटवियर अच्छे से नजर आ रहे थे। यह स्टाइलिंग ट्रिक लुक को कैज़ुअल और ऑफ-ड्यूटी वाइब देती है।

एंकल-लेंथ बूट्स में नजर आईं

दीपिका के इस लुक की सबसे बड़ी हाइलाइट उनके टैन एंकल-लेंथ बूट्स थे। ब्लॉक हील्स वाले ये बूट्स प्रैक्टिकल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी लग रहे थे। टोन वाले बूट्स ने रेड स्वेटर के बोल्ड कलर को बैलेंस किया और लुक को एकदम ग्राउंडेड और सॉफिस्टिकेटेड बना दिया। इन बूट्स ने पूरे आउटफिट को नया टच भी दिया।

हाई बन बनाया हुआ था

एयरपोर्ट लुक में हेयरस्टाइल बहुत मायने रखती है और दीपिका हमेशा इस बात का ख्याल रखती हैं। इस बार उन्होंने अपने बालों को एक नीट हाई बन में बांधा था। यह हेयरस्टाइल न सिर्फ ट्रैवल-फ्रेंडली है बल्कि उनके शार्प फीचर्स को भी खूबसूरती से हाइलाइट करता है। साथ ही यह पर्सनैलिटी को दर्शाता है।

ब्लैक सनग्लासेस से बना स्टाइल स्टेटमेंट

एयरपोर्ट पर कैमरे और फ्लैशलाइट से बचने का सबसे अच्छा तरीका है स्टाइलिश सनग्लासेस और दीपिका ने भी यही चुना। उन्होंने ओवरसाइज्ड ब्लैक सनग्लासेस कैरी किए जो टाइमलेस फैशन एक्सेसरी हैं। ये न सिर्फ प्रैक्टिकल हैं बल्कि हर लुक को तुरंत क्लासी और ग्लैमरस बना देते हैं।

नैचुरल और ग्लोइंग मेकअप

दीपिका ने इस लुक के लिए क्लीन बेस, हल्के-से डिफाइंड ब्रोज़ और न्यूड लिप्स, यानी एकदम नैचुरल और फ्रेश मेकअप। इससे पूरा ध्यान उनके आउटफिट और बूट्स पर बना रहा। उनका यह कम मेकअप स्टाइल एयरपोर्ट ट्रैवलिंग के लिए एकदम सही है, जहां लंबे सफर में हैवी मेकअप से बचना ही बेहतर होता है।

क्यों है दीपिका का एयरपोर्ट लुक इंस्पिरेशन?

  • कम्फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस।
  • बोल्ड कलर और टोन का यूनिक कॉम्बिनेशन।
  • प्रैक्टिकल फुटवियर और नो-फस्स हेयरस्टाइल।
  • नैचुरल मेकअप के साथ रिलेटेबल और एलीगेंट वाइब।

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट लुक्स सिर्फ ट्रेवलिंग के लिए नहीं, बल्कि फैशन इंस्पिरेशन भी हो सकते हैं। ओवरसाइज्ड रेड स्वेटर, ब्लू जींस और टैन बूट्स का यह कॉम्बिनेशन इस बात का सबूत है कि आप कम्फर्ट को बरकरार रखते हुए भी ग्लैमरस दिख सकती हैं। उनके स्टाइल से लड़कियां यह सीख सकती हैं कि एयरपोर्ट या ट्रैवलिंग ये लुक काफी बेहतरीन होता है। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News