Dakota Johnson: 8 साल डेटिंग के बाद डकोटा जॉनसन और क्रिस मार्टिन का हुआ Breakup! महाकुंभ मेला आया था कपल
डकोटा जॉनसन जनवरी 2025 में कोल्डप्ले के म्यूजिकल कॉन्सर्ट के दौरान भारत आई थीं जहां बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन ने परफॉर्म किया था।
जनवरी 2025 में सिंगर क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन भारत आए थे।
Dakota Johnson Breakup: हॉलीवुड का चर्चित कपल एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन और क्रिस मार्टिन ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। कोल्डप्ले बैंड के सिंगर क्रिम मार्टिन इस साल जनवरी में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए भारत आए थे जिनके साथ डकोटा जॉनसन को भी स्पॉट किया गया था। पीपल्स मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों का ब्रेकअप का फैसला तय है और अब वे 8 साल से ऑन-ऑफ चल रहे इस रिश्ते को पूरी तरह से खत्म कर रहे हैं।
ब्रेकअप की वजह अभी स्पष्ट नहीं
फिलहाल इस ब्रेकअप के पीछे का असली कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, उनके रिश्ते को लेकर पहले भी कई उतार-चढ़ाव की बातें सामने आती रही हैं। मार्च 2024 में एक सूत्र ने मीडिया को बताया था कि डकोटा और क्रिस 'कई सालों पहले ही सगाई कर चुके हैं, लेकिन दोनों 'शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं थे।'
पिछले साल अगस्त 2024 में भी ब्रेकअप की अटकलें सामने आई थीं, लेकिन बाद में एक्ट्रेस की टीम ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि "दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।"
जनवरी 2025 में भारत आया था कपल
जनवरी 2025 में भारत में आयोजित हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए डकोटा और क्रिस भारत के दौरे पर थे, जहां मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर, श्री बाबुलनाथ मंदिर और मरीन ड्राइव जैसी जगहों की सैर करते देखा गया था।
डकोटा जॉनसन हाल ही में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के भारत चरण में क्रिस मार्टिन के साथ आईं।इसके अलावा दोनों प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में भी शरीक हुए थे जहां वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करते नजर आए थे। डकोटा को भारतीय पारंपरिक पोशाक में देखा गया था।
डकोटा जॉनसन क क्रिस मार्टिन की लव स्टोरी
35 साल की डकोटा जॉनसन चर्चित हॉलीवुड फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे और इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों से दुनियाभर में मशहूर हुई थीं। वह हॉलीवुड दिग्गज मेलानी ग्रिफिथ व डॉन जॉनसन की बेटी हैं। वहीं, कोल्डप्ले बैंड के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन 48 वर्ष के हैं। दोनों की प्रेम कहानी 2017 में शुरू हुई थी, जब उन्हें पहली बार एक साथ लॉस एंजेलिस में देखा गया था। हाल ही में, 16 मई 2025 को दोनों को मालीबू, कैलिफोर्निया में एक साथ देखा गया था, जो अब उनकी आखिरी सार्वजनिक मौजूदगी साबित हो रही है।