Charu Asopa: Ex पति राजीव सेन से पैचअप पर पहली बार बोलीं चारु असोपा, बताया तलाक के बाद कैसा है रिश्ता
अभिनेत्री चारु असोपा को तलाक के बाद उनके पूर्व पति राजीव सेन के साथ कई बार त्योहार और वेकेशन मनाते देखा गया। ऐसे में दोनों के पैचअप की अटकलें तेज हो गईं जिसपर अब चारू ने जवाब दिया है।
चारू असोपा ने राजीव सेन से 2023 में तलाक लिया था। (photo- Instagram)
Charu Asopa- Rajeev Sen: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। 2023 में तलाक लेने के बाद दोनों को इस साल साथ में त्योहार मनाते और वेकेशन पर जाते देखा गया जिससे उनके दोबारा साथ आने की अटकलें तेज़ हो गईं। अब चारु ने खुद इन रूमर्स पर जवाब दिया है और सोशल मीडिया पर उठ रही निगेटिविटी को लेकर खुलकर बात की है।
'सब खुश हैं, आप भी खुश रहिए'- चारू
चारु असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- "सबसे पहली बात, मैं खुश हूं, राजीव भी खुश हैं, ज़ियाना (बेटी) भी खुश है। सब एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। हम हमेशा की तरह साथ हैं, तो लोग टेंशन न लें कि मैं वापस क्यों आ गई या चली क्यों गई।"
उन्होंने आगे कहा- "हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। मैं अपनी ज़िंदगी लोगों की पसंद के हिसाब से नहीं जी सकती। मुझे अपनी और अपनी बेटी की भलाई के लिए सोचकर फैसले लेने होते हैं।"
एक्स पति संग साथ समय बिताने पर दिया जवाब
चारु ने खुलासा किया कि बीते दो महीनों से वे, राजीव और बेटी ज़ियाना साथ में समय बिता रहे हैं। उन्होंने व्लॉग में कहा- "हम दिल्ली गए, फिर बैंकॉक, वापस दिल्ली आए, फिर बीकानेर, उसके बाद कोलकाता में 10 दिन बिताए, फिर मुंबई में साथ रहे। बहुत मज़ा आया। तो इतनी निगेटिविटी कहां से आ रही है? हमारे बीच कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन लगता है दूसरों को हमारी हैप्पीनेस से दिक्कत है।"
हालांकि चारु ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वह और राजीव फिर साथ फिर से साथ आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि वे एक-दूसरे के साथ अच्छे से समय बिता रहे हैं और सब खुश हैं।
चारु और राजीव का रिश्ता
चारु और राजीव की शादी 2019 में हुई थी और 2021 में उनकी बेटी ज़ियाना का जन्म हुआ। दोनों ने शादी के कुछ समय बाद ही अलग होने का फैसला लिया और जून 2023 में तलाक हो गया। उस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे।
हाल ही में चारु ने बताया था कि उन्होंने मुंबई छोड़कर बीकानेर में रहना शुरू कर दिया है। बावजूद इसके, अब वे और राजीव एक साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ है कि उनके रिश्ते में एक नई दोस्ती की शुरुआत हो चुकी है।