सेलिना जेटली हुईं भावुक: UAE में कैद मेजर भाई के लिए बोलीं- 'एक भी रात बिना रोए नहीं सोई'; मांग रहीं न्याय

एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत जेटली के लिए एक भावुक संदेश लिखा है , जो पिछले एक साल से यूएई में हिरासत में हैं। सेलिना अपने भाई के जल्द घर लौटने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।

Updated On 2025-11-10 13:20:00 IST

एक्ट्रेस सेलिना जेटली के रिटायर्ड फौजी भाई विक्रांत जेटली को यूएई में हिरासत में लिया गया है। 

Celina Jaitly brother: बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों अपने परिवार के बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। उनके भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पिछले एक साल से हिरासत में लेकर बंदी बनाया गया है। बीते कई महीनों से सेलिना उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं ताकी वे भारत आ सकें। इस कठिन वक्त के दौरान सेलिना ने सोशल मीडिया पर भावुक होकर अपने भाई के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

सेलिना का भाई के लिए भावुक पोस्ट

सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई वर्दी में एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट में लिखा- “मेरे डंपी… उम्मीद है तुम ठीक हो। मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं, जैसे एक चट्टान। मैं एक भी रात बिना रोए सो नहीं पाई हूं। मैं सब कुछ तुम्हारे लिए छोड़ सकती हूं। कोई तुम्हारे और मेरे बीच नहीं आ सकता। मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी। अब बस भगवान से दुआ है कि हमारे साथ न्याय हो, मेरे भाई… तुम्हारा इंतजार है।”

सेलिना ने आगे लिखा- “जो भी लोग मेरे सैनिक भाई मेजर विक्रांत कुमार जेटली के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, मैं दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद करती हूं। आपकी दुआएं, आपके शब्द, आपका साहस और आपका प्यार हमारे लिए कवच बन गए हैं। हर संदेश, हर पोस्ट, हर प्रार्थना की गूंज हम महसूस करते हैं। जब सच्चाई मजबूत खड़ी होती है, तो आस्था कभी नहीं डगमगाती।"

ये भी पढ़ें- सेलिना जेटली के भाई 14 महीनों से UAE में कैद: भारत वापस लाने के लिए दिल्ली HC ने दी राहत, भावुक हुईं एक्ट्रेस

कोर्ट में न्याय की लड़ाई लड़ रहीं सेलिना 

हाल ही में 3 नवंबर 2025 को इस मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि विक्रांत जेटली को प्रभावी कानूनी सहायता दी जाए। साथ ही, विदेश मंत्रालय को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा गया, जो सेलिना के परिवार और यूएई अधिकारियों के बीच समन्वय सुनिश्चित करेगा।

2024 से यूएई में बंद एक्ट्रेस के भाई

जानकारी के अनुसार, मेजर विक्रांत कुमार जेटली ने लगभग 15 साल तक भारतीय सेना में सेवा दी और 2016 में रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद वे अपनी पत्नी चारुल के साथ दुबई में एक साइबर सुरक्षा कंपनी चला रहे थे। उनके वकील के अनुसार, सितंबर 6 को अबू धाबी के एक मॉल की पार्किंग में दो लोगों ने उन्हें जबरन उठाया और बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

सेलिना लगातार सोशल मीडिया और कानूनी माध्यमों से अपने भाई की रिहाई के लिए प्रयास कर रही हैं।

Tags:    

Similar News