Tara Sutaria: तारा सुतारिया का कैजुअल लुक, सिंपल आउटफिट में भी लगीं काफी खूबसूरत

Tara Sutaria: मुंबई में स्पॉट हुईं एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने ऑल-ब्लैक कैजुअल लुक में जीता दिल, बूट-कट जींस और ओवरसाइज़्ड शर्ट ने लुक को दिया रेट्रो टच।

Updated On 2025-07-29 20:25:00 IST

एक्ट्रेस तारा सुतारिया का कूल लुक (Image: viral bhayani) 

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को मुंबई में स्पॉट किया गया था। हमेशा की तरह इस बार भी तारा ने अपने सादगीभरे लुक से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने ऑल-ब्लैक लुक चुना था, जिसमें स्टाइल और कंफर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा था।

बता दें, तारा ने ब्लैक रंग का टैंक टॉप पहना था, जिस पर उन्होंने ओवरसाइज्ड शर्ट कैरी की थी, वह भी ब्लैक रंग की थी। इसके साथ उन्होंने हाई-वेस्टेड बूट-कट जींस पहनी थी, जो उनके लुक को रेट्रो टच दे रही थी।

तारा की एसेससरीज कैसी थी

एसेसरीज की बात करें तो तारा ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा था। उन्होंने छोटे गोल्डन इयररिंग्स, एक ब्रेसलेट, ट्रेंडी सनग्लासेस, एक स्टाइलिश बैग और ब्लैक हील्स के साथ अपना लुक पूरा किया था। उनके चेहरे पर सॉफ्ट ग्लोइंग मेकअप था और उन्होंने अपने छोटे बालों को खुला रखा था, जो उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रहे थे।


मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन किया

तारा ने न सिर्फ मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन किया, बल्कि पोज देने की रिक्वेस्ट पर भी वे खुशी-खुशी आगे आईं और कुछ तस्वीरें क्लिक करवाईं। बालों की हल्की सी फ्लिप और मुस्कान के साथ उन्होंने कैमरे की तरफ देखा और “थैंक यू” कहते हुए अंदर चली गईं।

तारा की पर्सनल लाइफ कैसी चल रही है

29 साल की तारा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वे ‘Sky Force’ के एक्टर वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। कुछ दिन पहले मुंबई में हुए एक फैशन शो के दौरान, तारा ने रैम्प वॉक करते हुए सामने बैठे वीर को फ्लाइंग किस भेजी थी, जिसके बाद उनका नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया।

इससे पहले दोनों की इंस्टाग्राम पर चल रही मज़ेदार बातचीत ने भी लोगों का ध्यान खींचा था। हालांकि इस तरह सवाल से दोनों अक्सर दूर रहते हैं, यानी किसी तरह का स्टेटमेंट देने से बचते हैं। फिलहाल तारा का ये लुक और पर्सनल मोमेंट्स, दोनों ही उनके फैंस के लिए टॉक ऑफ द टाउन बन चुके हैं। स्टाइल के साथ-साथ उनका ग्रेस और पॉजिटिव एनर्जी ही है जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।

Tags:    

Similar News