Border 2 BO day 4: सनी देओल की गूंज से दहलाया बॉक्स ऑफिस, 4 दिनों में 'बॉर्डर 2' ने की जबरदस्त कमाई, जानें
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया है। सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर इस वॉर ड्रामा ने चार दिनों में जबरदस्त कमाई कर मजबूत पकड़ बना ली है।
'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Border 2 box office collection day 4: अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर जबरदस्त क्रेज है। फिल्म रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिपब्लिक डे की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला और रिलीज़ के चौथे दिन तक इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस कुल कलेक्शन ₹177 करोड़ तक पहुंच गया। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
चार दिनों का बॉक्स ऑफिस सफर
- फिल्म ने शुक्रवार को दमदार शुरुआत करते हुए पहले दिन ₹30 करोड़ की कमाई की।
- शनिवार को इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिली और कलेक्शन ₹36.5 करोड़ तक पहुंच गया।
- रविवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली और ₹54.5 करोड़ का बिज़नेस किया।
- आमतौर पर वीकडे पर गिरावट देखी जाती है, लेकिन सोमवार यानी रिपब्लिक डे पर बॉर्डर 2 ने सभी को चौंकाते हुए करीब ₹56 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।
- इस तरह चार दिनों में फिल्म ने कुल ₹177 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
इन हिट फिल्मों को टक्कर देगी 'बॉर्डर 2'
अपने शुरुआती प्रदर्शन के साथ बॉर्डर 2 ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। विक्की कौशल की छावा और रणवीर सिंह की धुरंधर जैसी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को यह फिल्म पीछे छोड़ चुकी है, जिससे इसकी मजबूत पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है।
फिल्म के बारे में
बॉर्डर 2, जे.पी. दत्ता की 1997 में आई क्लासिक फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इस बार कहानी को और बड़े स्तर पर दिखाया गया है। फिल्म में थल सेना के साथ-साथ वायुसेना और नौसेना के मोर्चों को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है।
फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ ने जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर किया है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अनन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं।