Abhishek Banerjee: अभिषेक बनर्जी बोले-दूसरों को हंसाना चैलेंजिंग, देवाशीष मखीजा ने दी मेरे टैलेंट को पहचान
एक्टर अभिषेक बनर्जी अपकमिंग फिल्म ‛बागी बेचारे’ की शूटिंग के लिए भोपाल आए हैं। शुक्रवार (9 मई) को हरिभूमि से खास बातचीत में अनुभव साझा किए।
Abhishek Banerjee Interview: मैं पहले कास्टिंग डायरेक्टर था और दूसरों का टैलेंट पहचानने का काम करता था, लेकिन देवाशीष मखीजा ने मेरे टैलेंट को पहचाना और अपनी फिल्मों में जगह दी। यह कहना है बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी का।
एक्टर अभिषेक बनर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म ‛बागी बेचारे’ की शूटिंग के लिए भोपाल आए हुए हैं। शुक्रवार (9 मई) को हरिभूमि से खास बातचीत में उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा किए।
मील का पत्थर साबित हुआ जना’ का रोल
एक्टर अभिषेक बनर्जी ने बताया, देवाशीष मखीजा सबसे पहले मुझे फिल्म ‛जोराम’ और डार्क फिल्म ‛अज्जी’ के लिए कास्ट किया। फिर ‛अमर कौशिक’ ने फिल्म ‛स्त्री’ में जगह दी। इस मूवी में ‛जना’ का रोल मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। स्त्री-2 भेड़िया और वेदा जैसी फिल्मों में भी अभिनय का मौका मिला।
पैसों से बढ़कर है लोगों का प्यार
एक्टर अभिषेक बनर्जी ने कहा, स्त्री 2 फिल्म की शूटिंग करते वक्त हमें पता था कि हम एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं क्योंकि जिस लेवल पर उस फिल्म की शूटिंग हो रही थी वह काफी बड़ा था, तो हमें एक उम्मीद जरूर थी स्त्री 2 को अच्छी ओपनिंग मिलेगी लेकिन यह नहीं पता था कि लोग इसे इतना प्यार देंगे। जरासंध लोगों का जो प्यार है इस फ्रेंचाइजी को लेकर, इसके कैरेक्टर्स को लेकर तो मुझे लगता है कि वह पैसों से काफी बढ़कर है।
जॉन अब्राहम ने दिए हेल्थ टिप्स
जॉन अब्राहम ने ‛वेदा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे हेल्थ टिप्स दिए। हालांकि, मैं उन्हें फॉलो नहीं कर पा रहा। जॉन अब्राहम को देखकर किसी को भी प्रेरणा मिल सकती है। उन्हें देखकर लगता है कि इस जीवनकाल में तो उनके जैसा शरीर बनाना संभव नहीं है।
दर्शकों को हंसाना काफी चैलेंजिंग
एक्टर अभिषेक बनर्जी ने कहा, दर्शकों को हंसाना काफी चैलेंजिंग है। मुझे लगता है कि मेरा चेहरा डरावना है। हालांकि, मेरे लिए हंसाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे एक ह्यूमर और टाइमिंग। मैं ज्यादा चीजों को सीरियसली नहीं लेता। मैं लाइफ को फनी स्टोरी की तरह जीता हूं।
सुभाषचंद्र बोस का रोल करना चाहूंगा
एक्टर अभिषेक बनर्जी ने कहा, बायोपिक करने का मौका मिले तो मैं सुभाषचंद्रबोस का रोल बड़े पर्दे पर जीवंत करना चाहूंगा। बायोपिक में आपको एक ऐसी जिंदगी के बारे में पता चलता है जिस जिंदगी को किसी ने जिया है और आपको वापस जीने का मौका मिलता है।
रिपोर्ट: मधुरिमा राजपाल