Sulakshana Pandit Death: गायिका-अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Sulakshana Pandit Death: बॉलीवुड की दिग्गज गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणना पंडित का 71 वर्ष की उम्र में निधन। ‘तू ही सागर, तू ही किनारा’ गीत से मिली थी पहचान।

Updated On 2025-11-07 09:22:00 IST

बॉलीवुड की दिग्गज गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणना पंडित का 71 वर्ष की उम्र में निधन।

Sulakshana Pandit Death: बॉलीवुड की दिग्गज गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का गुरुवार की रात को निधन हो गया। वह 71 वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार की ओर से उनके निधन पर अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

सुलक्षणा पंडित का जन्म 12 जुलाई 1954 को रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में हुआ था। संगीत से गहरा नाता रखने वाले परिवार से आने वाली सुलक्षणा ने कम उम्र में ही सुरों की दुनिया में कदम रखा। बतौर गायिका उन्होंने 1967 में फिल्म ‘तकदीर’ के गीत ‘सात समंदर पार से’ के जरिए प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की। उनकी आवाज़ की मिठास ने जल्द ही उन्हें हिंदी सिनेमा की प्रमुख गायिकाओं में शामिल कर दिया।

अभिनय के क्षेत्र में सुलक्षणा का डेब्यू 1975 में फिल्म ‘उलझन’ से हुआ, जिसमें उन्होंने बतौर अभिनेत्री पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘वक्त की दीवार’, ‘अपनापन’ और ‘खानदान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर में राजेश खन्ना, जितेंद्र, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ अभिनय किया।


गायन के क्षेत्र में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही फिल्म ‘संकल्प’ (1976) का गीत ‘तू ही सागर, तू ही किनारा’, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनका आखिरी प्लेबैक 1996 की फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ के लिए था, जिसमें संगीत उनके भाइयों जतिन-ललित ने दिया था।

निजी जीवन में सुलक्षणा की कहानी बेहद भावनात्मक रही। वह अभिनेता संजीव कुमार से गहरा प्रेम करती थीं, लेकिन उनके इंकार के बाद उन्होंने जीवनभर अविवाहित रहने का निर्णय लिया।

बॉलीवुड के लिए सुलक्षणा पंडित का योगदान अमूल्य रहा है। उनकी मखमली आवाज और सादगी भरा अभिनय आने वाले समय में भी संगीत प्रेमियों के दिलों में गूंजता रहेगा।

Tags:    

Similar News