बॉलीवुड सितारों का सेना को सलाम: आमिर खान ने PM मोदी को कहा 'थैंक्यू'; Big B ने लिखी पिता की कविता

'ऑपरेशन सिन्दूर' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया। जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने इस सफलता पर भारतीय सेना को सलमा किया।

Updated On 2025-05-13 12:13:00 IST

बॉलीवुड सितारों ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना को किया नमन 

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में 7 मई को भारत सरकार ने सशस्त्र बलों के साथ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन में सबसे बड़ा योगदान भारतीय सेना का रहा जिनकी सफलता पर आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक हर किसी ने सेना को सलाम किया। आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, सुनील शेट्टी, आलिया भट्ट से लेकर तमाम सेलेब्स ने इंडियन आर्म्ड फोर्सेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और धन्यवाद दिया।

अमिताभ बच्चन ने भारतीय सेना के लिए लिखी कविता
12 मई को रात 8 बजे पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की थी। वहीं अब मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद एक विशेष कविता के माध्यम से भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है, और देश के सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और प्रशंसा व्यक्त की।

12 मई को बिग बी ने एक्स पर अपने पिता दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता पोस्ट की, जिसमें भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किय। कविता के अंश के साथ उन्होंने देश की सेना के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए "जय हिंद...जय हिंद की सेना" का एक शानदार कैप्शन लिखा। भारतीय सेना पर उनका यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद आया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आमिर खान ने भआरतीय सशस्त्र बल और पीएम मोदी का किया धन्यवाद।

आलिया भट्टन ने भी सेना को किया सलाम




Tags:    

Similar News