दीया मिर्जा ने शेयर किया प्रेग्नेंसी का अनुभव: बोली- 'नर्स ने बच्चे को छूने नहीं दिया...', 36 घंटे बाद हुई बेटे की सर्जरी

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभव को साझा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के समय उन्हें जानलेवा बैक्टीरियल संक्रमण हो गया था, जिसके चलते उन्हें अपने बेटे को समय से पहले जन्म देना पड़ा।

Updated On 2025-06-04 11:42:00 IST

Dia Mirza: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने मां बनने के सफर को साझा करते हुए अपने जीवन के सबसे कठिन और भावनात्मक दौर के बारे में बताया। दीया ने 39 साल की उम्र में अपने बेटे अव्यान आज़ाद रेखी को जन्म दिया। इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक जानलेवा बैक्टीरियल संक्रमण हो गया था, जिसके चलते डॉक्टरों को समय से पहले डिलीवरी करनी पड़ी। इतना ही नहीं, दीया को अपने बेटे को गोद में लेने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि वह बेहद कमजोर और संवेदनशील हालत में था।

दीया ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं, तभी उनकी जिंदगी एक अप्रत्याशित मोड़ पर आ गई। प्रेग्नेंसी के पांचवें महीने में उन्हें अपेंडिक्स की सर्जरी से गुजरना पड़ा। इस सर्जरी के बाद उनके शरीर में एक खतरनाक बैक्टीरियल इन्फेक्शन फैल गया। छठे महीने के अंत तक स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उनका प्लेसेंटा हेमरेज करने लगा और शरीर में सेप्सिस फैल गया। दीया कहती हैं, "अगर उस वक्त डॉक्टरों ने बच्चे को जन्म नहीं दिलवाया होता, तो शायद मैं और मेरा बेटा दोनों ही जिंदा नहीं बचते। वो पल बेहद डरावना था।"

डॉक्टर से की सिर्फ बेटे को बचाने की गुजारिश
जब दीया को अस्पताल में भर्ती किया गया, तो उन्होंने डॉक्टर से हाथ जोड़कर कहा कि कम से कम उनके बेटे को बचा लें। लेकिन उनके गायनेकोलॉजिस्ट ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोनों को बचाया जा सकता है। बता दें कि मई 2021 में जन्मे दीया के बेटे अव्यान आज़ाद रेखी का वजन जन्म के समय केवल 810 ग्राम था। उसे तुरंत NICU (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखा गया। दीया खुद एंटीबायोटिक इंजेक्शन्स पर थीं और संक्रमण के चलते बेहद कमजोर थीं। जन्म के केवल 36 घंटे के भीतर अव्यान की पहली सर्जरी करनी पड़ी क्योंकि उसकी आंत में छेद था। डॉक्टरों को उसकी आंत शरीर के बाहर लाकर एक स्टोमा लगाना पड़ा।

मां की गोद तक पहुंचने का लंबा इंतजार
दीया ने बताया कि वह हफ्ते में केवल दो बार अपने बेटे से मिल सकती थीं। उन्हें उसे गोद में लेने की इजाज़त तब तक नहीं थी, जब तक उसका वजन 2.5 किलो नहीं हो गया। यहां तक कि जब वह उसे घर लाईं, तब भी नर्सें उसे छूने से डरती थीं। दिया ने बताया कि मैंने खुद उसकी ड्रेसिंग की क्योंकि कोई नर्स उसे छूने को तैयार नहीं थी। जब उसका वजन 3.5 किलो हुआ, तब उसकी एक और बड़ी सर्जरी हुई, जो करीब 3-4 घंटे तक चली और स्टोमा को ठीक किया गया।

दीया मिर्जा के बारे में
बता दें कि दीया मिर्जा ने साल 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। यह एक निजी और बेहद भावनात्मक समारोह था, जहां एक महिला पंडित ने वैदिक विधि से शादी कराई। दीया और वैभव की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी और कुछ ही समय में एक गहरा रिश्ता बन गया।


काजल सोम

Tags:    

Similar News