Bigg Boss 19 WKV: सलमान खान ने अमाल को दी आखिरी वॉर्निंग, 'कपड़े पहनकर आ' वाले बयान पर मालती की लगाई क्लास
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अमाल मलिक को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें आखिरी वॉर्निंग दी। अमाल के पिता डबू मलिक भी शो में नजर आ और इमोशनल हुए। देखिए नए एपिसोड में क्या है खास।
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान लगाएंगे घरवालों को फटकार
Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: बिग बॉस 19 के नए वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को भरपूर ड्रामा और इमोशन्स देखने को मिलेगा। सलमान खान एक बार फिर अपने एंग्री मोड में आएंगे और अमाल मलिक को उनके बिगड़े बोल के लिए कड़ी फटकार लगाएंगे। तो वहीं मालती चाहर की बदतमीजी पर भी सलमान गुस्सा होंगे। देखिए इस वीकेंड के वार में क्या होगा खास।
अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान
वीकेंड का वार में सलमान खान पिछले हफ्ते हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल की बदतमीजी और बिगड़े बोल पर जमकर नाराज होंगे। सलमान, अमाल से कहते हैं- "रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी है। तुम्हें कौन सा हक मिला कि तुम उसके खाने की प्लेट छीन लो? तुम फरहाना की मां के बारे में ऐसे बोलो? क्या तुम्हें लगता है कि तुम सही हो?"
सलमान ने साफ चेतावनी देते हुए कहा, "इसे मेरी आखिरी चेतावनी समझो।"
अमाल के पिता डबू मलिक हुए भावुक
अमाल के पिता डबू मलिक भी मंच पर आए और बेटे से भावुक होकर कहा, "मैं तुम्हारा पिता हूं। लड़ाई-झगड़ा ठीक है, लेकिन अपनी भाषा को नियंत्रण में रखो। मैं नहीं चाहता कि लोग सोचें कि तुम ऐसे व्यवहार करते हो।" सलमान ने शहबाज को भी लताड़ते हुए कहा कि उनका मजाक अब इरिटेटिंग लगने लगा है।
सलमान ने मालती से पूछा 'कपड़े पहनकर आ' बयान का मतलब
हाल ही के एक एपिसोड में, बिग बॉस के घर में हलवे को लेकर हुए झगड़े के दौरान, मालती ने नेहल से कहा, "अगली बार कपड़े पहनकर बात करना।" नेहल, जो पूरी तरह से कपड़े पहने हुए थी, इस बात पर नाराज़ हो गई और मालती पर चिल्ला पड़ी।
अब, सलमान ने उससे पूछा कि उसका क्या मतलब था। मालती ने अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा कि एसी की वजह से तापमान बहुत कम हो गया था, इसलिए उसने नेहल को ज़्यादा कपड़े पहनने को कहा। वह इस बारे में लगातार बोलती रही, यहां तक कि सलमान बीच-बीच में झपकी भी ले लेते थे।
सलमान ने पूछा, "कितनों को लगता है कि ये एकदम बकवास था?" कुनिका सदानंद ने भी उनकी बात दोहराई और इसे बकवास बताया। उन्होंने आगे कहा, "मालती, कुछ बोलने के बाद, मैदान छोड़कर भाग जाती हो। डोज दे रही हो तो जो रिटर्न डोज आता है वह भी लेना सीखो।