बिग बॉस 19 में आधी रात को हंगामा: शहबाज़ बदेशा और मृदुल के बीच दिखी जबरदस्त भिड़ंत, देखें वीडियो

'बिग बॉस 19' के घर में आधी रात को शहबाज़ बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत। जानिए किसने क्या कहा।

By :  Desk
Updated On 2025-09-11 13:01:00 IST
'बिग बॉस 19' के घर शहबाज़ बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच जबरदस्त टक्कर।

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में ड्रामा, ट्विस्ट और तूफान रोज़ का रूटीन बन चुका है। लेकिन हालिया एपिसोड में वाइल्डकार्ड एंट्री शहबाज़ बदेशा और यूट्यूबर मृदुल तिवारी के बीच हुई आधी रात की धमाकेदार बहस ने घरवालों के पसीने छूटवा दिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप में दिखा कि यह झगड़ा एक मज़ाक से शुरू हुआ, जो शहबाज़ को बिल्कुल पसंद नहीं आया। दोनों ने देखते ही देखते एक-दूसरे पर ताने और गालियां बरसाना शुरू कर दिया।

शहबाज़ ने मृदुल से कहा, "तूने भी तो मुझे कुछ कहा था!"

इसके जवाब में मृदुल ने पलटवार किया,"तो कहता भी भाई, मुझे गलत लग रहा है!"

लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते इतनी गर्म हो गई कि मृदुल अपने बिस्तर से उठकर शहबाज़ पर टूट पड़े और कहा, "अरे तेरी ऐसी की तैसी… आजा… तेरी औकात तो दिखाने आया हूं। तू इस घर में फ्री में आया है!"

शहबाज़ ने भी जवाब में पलटवार किया,"सल रोटी बनाकर खा जाऊंगा तेरी!"

इन हंगामे के दौरान घर के बाकी सदस्य बीच-बचाव करते हुए दोनों को शांत करने की पूरी कोशिश करते नजर आए।

वाइल्डकार्ड ड्रामा

बता दें कि अगस्त में प्रीमियर एपिसोड में यह खुलासा हुआ कि मृदुल तिवारी ने सोशल मीडिया वोटिंग के ज़रिए शहबाज़ बदेशा को हराकर घर में एंट्री की थी। अब शहबाज़ वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में घर में धमाल मचा रहे हैं।

'बिग बॉस 19' के बारे में

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह सीज़न “घरवालों की सरकार” थीम पर आधारित है, जिसमें घरवाले बिग बॉस से भी ज्यादा फैसले लेते हैं। इस सीज़न में कुल 16 प्रतियोगी हैं, जिनमें शहबाज़ बदेशा, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा और अन्य शामिल हैं।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News