Bigg Boss 19: अमाल–कुनिका की गरमा-गरमी ने बढ़ाया घर का तनाव, शहबाज-अभिषेक के बीच हाथापाई

Bigg Boss 19 में अमाल मलिक और कुनिका सदानंद की गरमा-गरमी से बढ़ा तनाव। शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज के बीच हाथापाई तक की नौबत आई।

By :  Desk
Updated On 2025-09-16 11:47:00 IST

अमाल-कुनिका की बहस से गरमा गया 'बिग बॉस 19' का माहौल, शहबाज-अभिषेक भिड़े। 

Bigg Boss 19 के घर में ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच हुई तीखी बहस ने माहौल को और गरमा दिया। इस झगड़े का असर इतना बढ़ गया कि शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज भी आमने-सामने आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

अब सवाल उठता है—आख़िर ये विवाद शुरू कैसे हुआ, किसने किससे क्या कहा, और झगड़े की असली वजह क्या रही? आइए जानते हैं पूरा मामला।

दरअसल दिन की शुरुआत घर के कामकाज को लेकर हुई। कप्तान बने अमाल मलिक ने नेहल चुडासमा को दोपहर के भोजन की ड्यूटी सौंपी, लेकिन नेहल ने अपने वर्कआउट शेड्यूल का हवाला देते हुए इस काम से इनकार कर दिया। इसी दौरान कुनिका सदानंद ने अमाल की इस सख्ती पर सवाल खड़ा किया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

क्या कहा अमाल मलिक ने?

अमाल ने कुनिका से कहा कि किचन का जो भी है, वो मैं संभाल लूंगा, जिस पर कुनिका ने अमाल को तंज कसते हुए कहा, “बड़ी मेहरबानी कर रहे हैं।”

इसके बाद अमाल ने कहा, “मैं आपका बहुत सम्मान कर रहा हूं,” जिस पर कुनिका ने जोर से कहा, “बस।”

इसके बाद अमाल मालिक ने गुस्से से चिल्लाकर कहा कि आप रसोई में क्यों जा रहीं हैं जब आपकी ड्यूटी नहीं है।

अमाल को जवाब देते हुए कुनिका ने कहा, "ये इज्जत दे रहे हैं आप मुझे।"

जिस पर अमाल ने कहा, 'इज्जत देने का ये मतलब नहीं है कि मैं आपका नौकर बन जाऊं।' इसके बाद घर का माहौल और गरम हो गया। 


इतना ही नहीं, उन्होंने हाथ जोड़ते हुए यह भी कहा कि उन्हें अमाल का सम्मान नहीं चाहिए। इस जवाब ने आग में घी का काम किया और माहौल और ज्यादा बिगड़ गया।

शहबाज–अभिषेक के बीच हाथापाई

बात दें कि अमाल और कुनिका की इस बहस का असर बाकी घरवालों पर भी पड़ा। शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज के बीच भी जबरदस्त बहस छिड़ गई, जो हाथापाई तक पहुंच गई। हालांकि साथी कंटेस्टेंट्स ने बीच-बचाव कर हालात को संभाला, लेकिन तनाव कम नहीं हुआ।

शो का नया ट्विस्ट

इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के चलते दर्शकों की नज़र अब अगले एपिसोड पर टिकी है। क्या अमाल और कुनिका के बीच सुलह होगी या ये लड़ाई और बढ़ेगी? और क्या शहबाज-अभिषेक के बीच टकराव आगे और गंभीर मोड़ लेगा?

शो के बारे में

सलमान खान के होस्ट किए हुए 'Bigg Boss 19' का थीम "घरवालों की सरकार" है, जहां कंटेस्टेंट्स को पहले से ज्यादा पावर दी गई है। इस हफ्ते नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसज़ेक घर से बाहर हो चुकी हैं। अब दर्शकों को आने वाले दिनों में और भी चटपटे ट्विस्ट और धमाकेदार टकराव देखने को मिल सकते हैं।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News