Bigg Boss 19: कौन हैं अभिषेक बजाज की Ex wife आकांक्षा जिंदल? खुद को बता रहे सिंगल, Viral हुईं शादी की Photo

बिग बॉस 19 में एक्टर अभिषेक बजाज की निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक खुद को बैचलर बताने वाले अभिषेक की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल के बारे में जानकारी सामने आते ही फैंस हैरान रह गए।

Updated On 2025-09-01 19:40:00 IST

अभिषेक बजाज इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss 19: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में आए कंटेस्टेंट्स को लेकर एक से बढ़कर एक नए खुलासे हो रहे हैं। सलमान खान के शो में शामिल हुए अभिषेक बजाज की निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शो में अब तक खुद को 'बैचलर' बताने वाले अभिषेक पहले शादीशुदा थे और अब उनका तलाक हो चुका है। उनकी एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल के बारे में जानकारी सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

कौन हैं अभिषेक बजाज की पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक बजाज ने 2017 में आकांक्षा जिंदल से शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और लगभग 7 साल के रिलेशनशिप के बाद उन्होंने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक याच (yacht) पर बेहद निजी समारोह में शादी की। इस शादी में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे।

हालांकि, दोनों अब साथ नहीं हैं और 2018 के बाद से आकांक्षा ने अभिषेक के साथ कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा नहीं की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आकांक्षा जिंदल एक कंपनी सेक्रेटरी और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2 लाख फॉलोअर्स हैं और उनका प्रोफाइल बताती है कि वह दिल्ली और मुंबई से जुड़ी हुई हैं। 

कौन हैं अभिषेक बजाज?

अभिषेक बजाज, 33  साल के हैं और टेलीविजन अभिनेता हैं। वह फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। टेलीविजन की बात करें तो वे ‘परवरिश’, ‘दिल दे के देखो’, ‘मेरी भाभी’, ‘सिलसिला प्यार का’, और ‘संतोषी मां’ जैसे शोज़ में नज़र आ चुके हैं।

अभिषेक दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्हें 2021 की ओटीटी फिल्म ‘द कॉइन’ और 2022 की फिल्म ‘बबली बाउंसर’ में भी देखा गया था। अब वे बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहे हैं।

Similar News