Bigg Boss 19: अमाल-अभिषेक के बीच हुई हाथापाई, कुनिका ने 'मलिक परिवार' पर कसे ताने
बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस से बड़ा झगड़ा बन गया। दोनों एक-दूसरे से इतनी बुरी तरह भिड़े कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
Bigg boss 19
Bigg Boss 19 latest update: बिग बॉस 19 हाउस के अंदर का माहौल दिन ब दिन और भी गर्म होता जा रहा है। हर कंटेस्टेंट कैप्टेंसी पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है। हालिया कैप्टेंसी टास्क में भी घर के अंदर जबरदस्त झगड़े और ड्रामा ने हलचल मचा दी है। एक ओर अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच तीखी नोक-झोंक हाथापाई पर उतर गई, तो वहीं कुनिका और अमाल ने एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई।
जंगल थीम वाले टास्क में बवाल
हालिया एपिसोड में एक जंगल थीम वाला कप्तानी टास्क रखा गया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को हटाकर कप्तानी की रेस में आगे बढ़ना था। टास्क के दौरान, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त बहस हुई जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई।
टास्क के दौरान अश्नूर कौर को यह अधिकार मिला कि वह तय करें कि कौन-से पिंजरे को पहले खोला जाएगा। इसी बीच अमाल मलिक ने अश्नूर की बात को समझने में असमर्थता जताते हुए कमेंट किया कि वह "भौंक रही हैं"। यह बात अभिषेक बजाज को इतनी नागवार गुज़री कि उन्होंने तुरंत अमाल पर पलटवार किया।
हाथापाई तक पहुंचा मामला
देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर झपट पड़े और माहौल पूरी तरह बिगड़ गया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि बसीर अली और गौरव खन्ना को बीच-बचाव करना पड़ा। गौरव ने अमाल को रोका तो बसीर ने अभिषेक को संभाला। घर के अन्य सदस्य यह सब देखकर हैरान रह गए।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद कुछ कंटेस्टेंट्स ने विरोध जताते हुए अपने माइक उतार दिए। गौरव खन्ना ने कैमरे के सामने बिग बॉस से अपील की कि वह इस मुद्दे पर कड़ा कदम उठाएं। कुनिका और अमाल भी एक-दूसरे से भिड़ गए।
बिग बॉस की सख्त चेतावनी, टास्क रद्द होने की संभावना
इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स को लिविंग एरिया में बुलाया गया, जहां बिग बॉस ने सख्त लहजे में कहा कि यह "माइक उतारने वाला ड्रामा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटी-छोटी बातों पर माइक हटाना अब ब्लैकमेलिंग के रूप में देखा जाएगा और इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि घर का अगला कैप्टन कौन बनेगा।