Kashish Kapoor: Bigg Boss फेम कशिश कपूर के घर से ₹7 लाख गायब, जानें कौन है आरोपी?

'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने अपने घर से 7 लाख की रकम चोरी और धमकी की सनसनीखेज घटना का खुलासा किया है। यहां जानें पूरा मामला।

Updated On 2025-07-14 12:34:00 IST

Bigg Boss फेम कशिश कपूर के घर से ₹7 लाख गायब

Kashish Kapoor: 'बिग बॉस 18' फेम कशिश कपूर के घर ₹7 लाख रुपये की चोरी हो गई है। इस जानकारी खुशी ने यूट्यूब पर वीडियो के जरिए दी जिसमें उन्होंने आरोपी पर डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया है। जानिए कौन है आरोपी।

इस घटना की जानकारी कशिश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करके दी। वीडियो में उन्होंने बताया कि यह 7 लाख की रकम वह अपनी मां के खाते में जमा करने वाली थीं और लॉकर में संभाल कर रखी थी। लेकिन जब उन्होंने लॉकर खोला, तो उसमें 7 लाख रुपए वाला लिफाफा खाली था।

Full View

कौन है आरोपी?

कशिश के मुताबिक, आरोपी उनका कुक सचिन कुमार चौधरी है, जो उनके साथ पिछले 5 महीने से काम कर रहा था। शक होने पर जब उन्होंने उसे जाने से पहले रोका और जेब चेक कराई, तो ₹50,000 की गड्डी निकल आई।

आरोपी ने दी धमकी वीडियो में कशिश ने दावा किया कि जैसे ही उन्होंने सचिन को पकड़ने की कोशिश की, उसने उन्हें दीवार से धक्का दे दिया और कहा, "किसी को कुछ मत बताना, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।" कशिश ने कहा कि वह डर गई थीं लेकिन खुद को संभाला और बाद में पुलिस को बुलाया।

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

इस घटना के बाद कशिश ने आरोपी को दोबारा घर बुलाया और इस बार पुलिस को पहले ही अलर्ट कर दिया था। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, लेकिन कशिश का कहना है कि उन्हें अब तक यह भरोसा नहीं मिला है कि उनकी पूरी रकम वापस मिल पाएगी या नहीं।

इन दिनों सिंगापुर में है कशिश

फिलहाल कशिश कपूर काम के सिलसिले में सिंगापुर में हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार इस मामले को उठा रही हैं। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ पैसों की बात नहीं है, यह मेरी सुरक्षा का मामला भी है।"

कौन हैं कशिश कपूर?

कशिश कपूर ‘बिग बॉस 18’ की एक चर्चित प्रतियोगी रह चुकी हैं। वह शो में शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा जैसे टीवी सितारों के साथ नजर आई थीं।

सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया यह सीज़न 6 अक्टूबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक चला था।



काजल सोम

Tags:    

Similar News