Bhagyashree: भाग्यश्री ने 'बिजुरिया' पर किया ऐसा डांस, करवा चौथ का जश्न बन गया हॉटस्पॉट; देखें Video
भाग्यश्री ने करवा चौथ के फंक्शन में 'बिजुरिया' पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि वीडियो वायरल हो गया। देखें वीडियो और जानें खास बातें।
करवा चौथ पर पीले-नारंगी साड़ी में भाग्यश्री का धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।
Bhagyashree: अभिनेत्री भाग्यश्री ने करवा चौथ के मौके पर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उन्होंने दोस्तों के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के हिट गाने 'बिजुरिया' पर धमाकेदार डांस करते हुए करवा चौथ का उत्सव मनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भाग्यश्री और उनकी करीबी दोस्त शीबा सहित अन्य सहेलियां सभी चटख एथनिक आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। भाग्यश्री ने पीले-नारंगी रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि शीबा मस्टर्ड कलर के सूट में दिखीं। उनका समन्वित नृत्य और खुशमिजाज अंदाज उत्सव के माहौल को और भी जीवंत बना रहा था। वीडियो में एक प्यारे कुत्ते का सरप्राइज कैमियो भी इस पल को और आकर्षक बना रहा है।
इस साल भारत में करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया गया। इस अवसर पर भाग्यश्री ने न केवल अपने डांस से सबका दिल जीत लिया, बल्कि फैशन और स्टाइल का भी शानदार उदाहरण पेश किया।
भाग्यश्री के करियर की झलक
बता दें कि भाग्यश्री ने बॉलीवुड में 'मैंने प्यार किया' (1989) से कदम रखा और सलमान खान के साथ अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने हिमालय दासानी से शादी की और उनके दो बच्चे हैं अभिमन्यु दासानी और अवंतिका दासानी, जो मनोरंजन उद्योग में सक्रिय हैं।
अभिमन्यु ने 2019 में 'मर्द को दर्द नहीं होता' से अभिनय की शुरुआत की, जबकि अवंतिका ने मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेब सीरीज 'मिथ्या' (2022) से अपने करियर की शुरुआत की। भाग्यश्री ने हाल ही में 'थलाइवी' और 'राधे श्याम' जैसी फिल्मों से वापसी की है।
बिजुरिया और बॉक्स ऑफिस अपडेट
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, शशांक खेतान निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई और अब तक लगभग 38.58 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसे हाल ही में रिलीज़ हुई 'कांतारा चैप्टर 1' से कड़ी टक्कर मिल रही है।
भाग्यश्री का बिजुरिया पर डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।
– काजल सोम