Box Office Day 1: 'बागी 4' की शानदार ओपनिंग, 'द बंगाल फाइल्स' के सामने कितना किया कलेक्शन? जानें
टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का 5 सितंबर को सिनेमाघरों में तगड़ा क्लैश हुआ। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने किसको मात दी? जानिए कलेक्शन।
'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Baaghi 4vs The Bengal Files box office day 1: इस हफ्ते सिनेमाघरों में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दो नई फिल्मों ने दस्तक दी है। 5 सितंबर 2025 को टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज हुईं। इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साफ कर दिया कि इस मुकाबले में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने बाजी मार ली है।
‘बागी 4’ की दमदार ओपनिंग
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की इस एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए दर्शक पहले से काफी एक्साइटेड थे। वहीं बागी 4 के लिए 5 से 8 करोड़ रुपए की ओपनिंग का प्रिडिक्शन किया गया था, उम्मीदों को तोड़ते हुए फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी 4 ने पहले दिन ₹12 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म में हिंसा के चलते इसे ‘ए’ (एडल्ट्स ओनली) सर्टिफिकेट मिला है, जिससे दर्शकों की एंट्री सीमित हो गई है। इसके कारण फिल्म की ऑक्यूपेंसी रेट में गिरावट आई है।
हालांकि वीकेंड पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। हरनामज संधू के डेब्यू के साथ सोनम बाजवा का तड़का और संजय-टाइगर का फेस ऑफ कहानी को मनोरंजक बनाता है।
‘द बंगाल फाइल्स’ की फीकी शुरुआत
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ भी 5 सितंबर को रिलीज हुई। इसमें मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म केवल ₹1.75 करोड़ की ओपनिंग ही कर पाई।
दोनों फिल्मों के सामने इस समय इंटरनेशनल हॉरर फिल्म ‘द कॉन्जूरिंग: द लास्ट राइट्स’, और साउथ फिल्म ‘मधारासी’ और ‘घाटी’ जैसी बड़ी फिल्में फेस ऑफ के लिए खड़ी हैं। इस बड़े क्लैश के बीच बागी 4 कैसा प्रदर्शन कर पाती है ये देखना दिलचस्प होगा।