Suhana Khan: नेटफ्लिक्स पर छाया आर्यन खान का पहला शो, बहन सुहाना ने शेयर की खास पोस्ट

आर्यन खान के निर्देशन में बना शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर पहुंचा। सुहाना खान ने भाई की सफलता पर इमोशनल पोस्ट शेयर की।

By :  Desk
Updated On 2025-09-22 17:30:00 IST

सुहाना खान ने भाई आर्यन खान की सफलता पर जताई खुशी, शेयर की खास पोस्ट।

Suhana Khan: आर्यन खान के निर्देशन में बना शो ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज़ होते ही नंबर 1 शो बन गया है। इस सफलता को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

आर्यन की इस उपलब्धि पर बहन सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर मुंबई प्रीमियर की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इन तस्वीरों में वह भाई के साथ नजर आ रही हैं। सुहाना ने बचपन की एक फोटो भी साझा की, जिसमें शाहरुख खान अपने छोटे बेटे आर्यन के साथ खड़े हैं और उनके चेहरे पर गर्व साफ दिखाई दे रहा है।

सुहाना ने शो का एक क्लिप भी शेयर किया, जिसमें “ड्रग्स को ना कहें” का मैसेज और स्क्रीन पर “डायरेक्टेड बाय आर्यन खान” लिखा आता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में रणबीर कपूर ने उड़ाए 'बैन' सिगरेट के छल्ले, अब दर्ज होगा केस

शो की कहानी और किरदार

बैड्स ऑफ बॉलीवुड में लक्ष्य और सहर बंबा लीड रोल में हैं। इसके अलावा बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, रजत बेदी, गौतमी कपूर और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। शो को और खास बनाते हैं बड़े बॉलीवुड सितारों के कैमियो– जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर, करण जौहर और रणवीर सिंह शामिल हैं।

चर्चा में आया सीन

शो का एक सीन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक किरदार ड्रग्स के खिलाफ बयान देता है। दर्शकों का कहना है कि वह पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधिकारी समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता है।

ये भी पढ़ें- कौन हैं लारिसा बोन्सी? आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने ब्लैक गाउन में ढाया कहर, Video Viral

बता दें कि साल 2021 में आर्यन खान को मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।

प्रोडक्शन और सफलता

आपको बता दें कि इस सीरीज़ का निर्माण गौरी खान ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। यह आर्यन खान के निर्देशन की पहली बड़ी सफलता है और पूरे बॉलीवुड के लिए गर्व का पल है।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News