Anurag Kashyap: विवेक अग्निहोत्री के शराबी कहने पर भड़के अनुराग कश्यप, बोले- 'कितना झूठा है यह आदमी'

अभी हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप को शराबी कहा था, जिस पर अब अनुराग कश्यप ने पोस्ट शेयर कर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Updated On 2025-05-14 14:16:00 IST

Anurag Kashyap: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को लेकर विवादों का सिलसिला है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा। इस बार फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के शराबी वाले बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। जिस पर उन्होंने पलटवार करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रतिक्रिया दी है।


दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अनुराग कश्यप सेट पर शराब पीते थे और उनकी यह आदत शूटिंग के दौरान बड़ी बाधा बन गई थी। इसको लेकर फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, "कितना झूठा है यह आदमी। शूटिंग लंदन में हुई थी और मैं भारत में था। वह मेरी या मोटवानी की लिखी स्क्रिप्ट नहीं चाहता था।"

अनुराग ने आगे लिखा, "वह फिल्म को फुटबॉल की लगान बनाना चाहता था, इसलिए ना तो मैं और ना ही मोटवानी कभी सेट पर गए।"



क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला साल 2007 में आई फिल्म धन धना धन गोल से जुड़ा है, जिसमें दोनों ने साथ काम किया था। विवेक अग्निहोत्री ने इंटरव्यू में बताया कि अनुराग अपने साथ विक्रमादित्य मोटवानी को लेकर आए थे और कहा कि वह उनकी मदद करेंगे। अनुराग सेट पर शराब पीते थे और उनका बर्ताव असहनीय हो गया था। जिसके बाद धीरे-धीरे अनुराग ने पूरा काम मोटवानी को सौंप दिया। भले ही विक्रमादित्य बहुत टैलेंटेड हैं, लेकिन उनकी फिल्म को लेकर सोच एकदम अलग थी। "जो फिल्म मैं बनाना चाहता था, वैसी सोच उनकी नहीं थी। वह लोग फिल्म को एक अलग ही दिशा में ले जा रहे थे।"

आगे अग्निहोत्री ने कहा कि हालात इतने बिगड़ गए थे कि प्रोडक्शन हाउस को भी अनुराग से बातचीत करनी पड़ी। "उस समय अनुराग को हैंडल करना बहुत मुश्किल हो गया था। हालांकि हमारी कोई दुश्मनी नहीं है, जब भी हम मिले हैं, बातचीत ठीक ही रही है। लेकिन जो अनुभव रहा, वह बहुत चुनौतीपूर्ण था।"

Tags:    

Similar News